1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. GST Council Meeting: अगले महीने की 7 तारीख को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, चुनावों से पहले राहत की उम्मीद

GST Council Meeting: अगले महीने की 7 तारीख को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, चुनावों से पहले राहत की उम्मीद

GST Council Meeting: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स या जीएसटी काउंसिल (GST Council) की अगली बैठक की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह बैठक अगले महीने यानी अक्टूबर 2023 की 7 तारीख को होगी। जीएसटी काउंसिल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट साझा कर इस बारे में जानकारी दी गयी है। पोस्ट में बताया गया कि जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

GST Council Meeting: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स या जीएसटी काउंसिल (GST Council) की अगली बैठक की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह बैठक अगले महीने यानी अक्टूबर 2023 की 7 तारीख को होगी। जीएसटी काउंसिल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट साझा कर इस बारे में जानकारी दी गयी है। पोस्ट में बताया गया कि जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगी।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक (52nd Meeting of GST Council) ऐसे समय पर होने जा रही है जब साल के आखिर तक देश के 5 राज्यों में चुनाव होने जा रहे। अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में उम्मीद जतायी जा रहा है कि बैठक में जीएसटी की टैक्स दरों में कुछ राहत मिल सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार पिछले काफी समय से जीएसटी की टैक्स दरों को लेकर आलोचना का शिकार होती रही है। पैक्ड फूड आइटम्स पर जीएसटी के रेट बढ़ाने, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग के ऊपर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले की आलोचना होती रही है। इसके अलावा महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव है।

बता दें कि जीएसटी काउंसिल में राज्यों के मंत्री भी शामिल हैं। इससे पहले जीएसटी काउंसिल की 51वीं बैठक 2 अगस्त 2023 को हुई थी जिसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया था। इस बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्सेशन को और अधिक स्पष्ट करने के लिए जीएसटी कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई थी।

 

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...