1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एच3एन2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण का बढ़ने लगा है खतरा, दो मरीजों की मौत, केंद्र ने जारी किए ये निर्देश

एच3एन2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण का बढ़ने लगा है खतरा, दो मरीजों की मौत, केंद्र ने जारी किए ये निर्देश

एच3एन2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण इन दिनों देश में बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण ने अभी तक दो लोगों की जान भी ले ली है। इसको देखते हुए केंद्र ने  सतर्कता और लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण इन दिनों देश में बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण ने अभी तक दो लोगों की जान भी ले ली है। इसको देखते हुए केंद्र ने  सतर्कता और लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- IAS Transfer: यूपी में पांच आईएएस अफसरों के हुए तबादले, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं डीएम बांदा

इस वायरस से  हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब तक एच3एन2 सहित विभिन्न फ्लू से संक्रमित तीन हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। इनमें से 1,245 मरीज जनवरी में मिले थे।

फरवरी में 1,307 और एक से नौ मार्च तक 486 मरीज मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों को बढ़ते संक्रमण को लेकर सतर्कता और लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी तरह की मदद का आश्वासन भी दिया। आज नीति आयोग की राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के साथ बैठक होगी।

देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामले तेजी से बढ़ने के बाद अधिकार प्राप्त समूह और कोविड-19 के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) ने भी आज आंतरिक बैठक बुलाई है।

पढ़ें :- Bihar News: गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा हुआ स्थिगित, उपद्रव के बाद जिले में हालात तनावपूर्ण
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...