1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. 0scar award 2024: अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंची इस बेहद खूबसूरत हॉलीवुड एक्ट्रेस की फट गई ड्रेस, देखें वीडियो

0scar award 2024: अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंची इस बेहद खूबसूरत हॉलीवुड एक्ट्रेस की फट गई ड्रेस, देखें वीडियो

हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन ऊप्स मूवमेंट का शिकार हो गई। दरअसल एमा स्टोन 96वें एकादमी अवार्ड्स में व्हाइट कलर का ऑफ सोल्डर ड्रेस पहन कर आयी थीं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

0scar award 2024:  हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन (Hollywood actress Emma Stone) ऊप्स मूवमेंट का शिकार हो गई। दरअसल एमा स्टोन 96वें एकादमी अवार्ड्स में व्हाइट कलर का ऑफ सोल्डर ड्रेस पहन कर आयी थीं।

पढ़ें :- भारत सरकार की दखल के बाद गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी! 10 मिनट में डिलीवरी की बाध्यता समाप्त

उन्होंने गले में पतला सा नेकलेस और कानों में छोटी छोटी इयरिंग पहनी हुई थी। खुले बालों में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमा जैसे ही अवार्ड को लेने स्टेज पर पहुंची तो वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI : राजकोट में लगता है रनों का अंबार, पर भारत के आंकड़ें चिंताजनक!

Hollywood actress Emma Stone

उन्हें पुअर थिग्स फिल्म में लीडिंग रोल का अवार्ड मिला। एमा जैसे ही इस अवार्ड को लेने के लिए स्टेज पर आई ऊप्स मूवमेंट का शिकार हो गई। उनकी ड्रेस में चेन लगी थी जो खुल गई थी।

इस दौरान उन्होंने कैमरे पर ही कहा कि ओह मेरी ड्रेस फट गई। उनका इतना कहना था कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। एमा ने अपनी फटी ड्रेस दिखाने के बाद इसका जिम्मेदार रयान गॉसलिंग को बताया। उन्होंने कहा कि ये रयान की परफॉर्मेंस की वजह से हुआ है। एमा ने कहा कि इनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस पर मैंने भी डांस किया और तभी मेरी ड्रेस फट गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...