1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ का भव्य वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, 14वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

नौतनवा में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ का भव्य वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, 14वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

नौतनवा में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ का भव्य वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, 14वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ का वार्षिक अधिवेशन एवं 14वां स्थापना दिवस समारोह नौतनवा कस्बे के एक मैरिज हॉल में बड़े ही भव्य और गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ सदस्य जनार्दन प्रसाद मिश्र ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।

पढ़ें :- “जनता की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता” — बृजेश मणि त्रिपाठी,अध्यक्ष

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पूजन से हुई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं के साथ किया गया। समारोह में प्रदेश स्तर से लेकर मंडल और जिला स्तर के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें सरस्वती ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़ के निदेशक पवन दुबे, प्रदेश संरक्षक शिरीष पांडे, प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष इंजीनियर बी.एन. मिश्र, जिला संयोजक अवनीश कुमार मिश्र, श्रीनाथ धर दुबे, मंडल संरक्षण जयप्रकाश, राजकुमार जायसवाल, पुनीत मिश्रा, एम.पी. गुप्त, मनीष श्रीवास्तव, अभिलाष चौबे व ए. महेंद्र चौहान प्रमुख रहे।

इस अवसर पर संघ द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक 12 सूत्रीय मांग पत्र तैयार कर विधायक नौतनवा के माध्यम से प्रेषित किए जाने हेतु ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया को सौंपा गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मद्धेशिया ने कहा, “शिक्षा क्षेत्र से जुड़े आप सभी विद्वानों के सुझाव अमूल्य हैं। मैं इन मांगों को विधायक श्री ऋषि त्रिपाठी तक पहुंचाकर मुख्यमंत्री तक भेजवाने का पूरा प्रयास करूंगा।”

नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने संघ की एकता और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा, “संगठन का होना अस्तित्व की पहचान है। आपसी सहयोग और समर्पण से ही संगठन मजबूत होता है। आप जो सेवा शिक्षा जगत में दे रहे हैं, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।”

कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश संरक्षक शिरीष पांडे ने किया और अंत में सभी उपस्थित प्रबंधकों एवं शिक्षकों को संघ के 14वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई।

पढ़ें :- पूर्ण विश्वास है आपके ज्ञान, अनुभव व राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण से संसद की गरिमा बढ़ेगी...राज्यसभा के लिए नामित हस्तियों को सीएम योगी ने दी बधाई

इस भव्य आयोजन में प्रदेश के करीब 22 जिलों से आए विद्यालय प्रबंधकों, शिक्षकों एवं संघ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...