HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. CM केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार; बरेली का रहने वाला है आरोपी

CM केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार; बरेली का रहने वाला है आरोपी

Case of threat to CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम अंकित गोयल बताया जा रहा है और वह बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने दिल्ली मेट्रो और पटेल नगर मेट्रो स्टेशन में सीएम केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखे थे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Case of threat to CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम अंकित गोयल बताया जा रहा है और वह बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने दिल्ली मेट्रो और मेट्रो स्टेशनों पर सीएम केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखे थे।

पढ़ें :- अजमेर शरीफ विवाद पर बोले सपा नेता राम गोपाल यादव, 'छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं'

दरअसल, 19 मई को पटेल नगर (Patel Nagar) और राजीव चौक (Rajeev Chowk) मेट्रो स्टेशन पर अंग्रेजी में लाल मार्कर से सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को लेकर धमकी भरा मैसेज (Threatening Message) लिखा था। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में बीजेपी और पीएमओ पर आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की मेट्रो यूनिट ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।

दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद बुधवार (22 मई) को आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो आरोपी बेहद पढ़ा लिखा है और वह एक नामी बैंक में काम करता है, लेकिन वह किसी राजनीतिक दल से भी जुड़ा नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...