HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजम खान और अखिलेश के बीच मुलाकात की आई तस्वीर, जानिए सपा अध्यक्ष ने क्या कहा?

आजम खान और अखिलेश के बीच मुलाकात की आई तस्वीर, जानिए सपा अध्यक्ष ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के बीच आजम मुलाकात हुई। बीते कई दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती आजम खान से मुलाकात करने के लिए आज अखिलेश यादव पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव करीब दो घंटे तक आजम खान से बातचीत की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आजम खान (Aazam Khan) के बीच आजम मुलाकात हुई। बीते कई दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती आजम खान से मुलाकात करने के लिए आज अखिलेश यादव पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव करीब दो घंटे तक आजम खान (Aazam Khan) से बातचीत की।

पढ़ें :- गलती से मंदिर की दान पेटी में गिरा आईफोन, जानें कैसे बन गया देवता की प्रॉपर्टी?

कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच चल रही दूरियां मिट गईं। वहीं, इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने आजम खान के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘अच्छी सेहत के लिए दुआएं… आप जल्द अच्छे होकर आएं।’

पढ़ें :- यह यात्रा निसंदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत दोस्ती को मजबूत करेगी...कुवैत पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कहा

जेल से छूटने के बाद हुई पहली मुलाकात
बता दें कि, आजम खान (Aazam Khan) और अखिलेश यादव के बीच लंबे समय बाद मुलाकात हुई है। आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश यादव आज उनसे पहली बार मिले। हालांकि, जेल से बाहर आने पर शिवपाल यादव उनके साथ जरूर दिखे। कहा जा रहा था कि आजम खान (Aazam Khan) जेल से छूटने के बाद शिवपाल यादव के साथ चले जाएंगे लेकिन अब अखिलेश की मुलाकात के बाद राजनीति बदलती दिख रही है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...