1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्राम पंचायत मुडेहरा की सड़क बनी परेशानी का सबब,मुख्यमंत्री पोर्टल तक पहुंची गुहार

ग्राम पंचायत मुडेहरा की सड़क बनी परेशानी का सबब,मुख्यमंत्री पोर्टल तक पहुंची गुहार

ग्राम पंचायत मुडेहरा की जर्जर सड़क की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज, ग्रामीणों में आक्रोश

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नईकोट रेलवे स्टेशन और आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। ग्राम पंचायत मुडेहरा के समाजसेवी देशदीपक पांडेय ने इस समस्या को मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग की है।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

ग्रामीणों ने बताया कि गजरही ढाले से नईकोट रेलवे स्टेशन तक जाने वाली करीब 200 मीटर सड़क पर बारिश का पानी भर जाने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। राहगीरों और स्कूली बच्चों के गिरकर घायल होने की घटनाएं भी कई बार हो चुकी हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अब तक मौके पर निरीक्षण तक नहीं पहुंचे हैं, जिससे नाराजगी और बढ़ गई है।

गांव के लोगों – देशदीपक पांडेय, कृष्णा गुप्ता, प्रिंस अग्रहरी, विकास गुप्ता, विपिन अग्रहरी आदि ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरम्मत जल्द शुरू नहीं हुई तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देने को मजबूर होंगे।

 

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

 

 

पढ़ें :- लखनऊ की बेटी ने अमेरिका में रचा इतिहास : वॉशिंगटन के रेडमंड शहर की काउंसलर मेनका सोनी ने गीता हाथ में लेकर ली शपथ
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...