HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. लाल किले पर गूंजेगी सम्राट विक्रमादित्य की शौर्य गाथा, महानाट्य की प्रस्तुति होगी

लाल किले पर गूंजेगी सम्राट विक्रमादित्य की शौर्य गाथा, महानाट्य की प्रस्तुति होगी

दिल्ली के लाल किले पर अब सम्राट विक्रमादित्य की शौर्य गाथा गूंजेगी। यहां तीन दिनों तक सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित महानाट्य की प्रस्तुति होगी।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। दिल्ली के लाल किले पर अब सम्राट विक्रमादित्य की शौर्य गाथा गूंजेगी। यहां तीन दिनों तक सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित महानाट्य की प्रस्तुति होगी। यह आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक होगा।

पढ़ें :- किसान की बेटी ने बढ़ाया मान, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC की परीक्षा, हासिल की 23वीं रैंक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अतीत के गौरवशाली इतिहास को जन सामान्य के सामने लाने के लिये 2 हजार वर्ष पहले सम्राट विक्रमादित्य द्वारा सुशासन के सिद्धांतों पर स्थापित शासन संचालन व्यवस्था और उनकी कीर्ति पर केन्द्रित महानाट्य की प्रस्तुति दिल्ली के लाल किले पर 12-13-14 अप्रैल को होने जा रही है। । हम विकास कार्यों में विरासत को महत्वपूर्ण स्थान दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश सरकार सुशासन को ध्यान में रखते हुए विकास और जनकल्याण की सभी गतिविधियां संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नई दिल्ली में विक्रमोत्सव अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के महामंचन के संबंध में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

 

250 से ज्यादा कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे

पढ़ें :- Video-ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भरी सभा में बोले- बहन मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली…,खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत रहेगी सुरक्षित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के विराट व्यक्तित्व को सबके सामने लाने के लिए महानाट्य की कल्पना की गई है। उन्होंने कहा कि जब इसका मंचन दिल्ली में 12, 13 और 14 अप्रैल को लाल किले पर होगा तो इसमें हाथी, घोड़ों, पालकी के साथ 250 से ज्यादा कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। महानाट्य में शामिल कलाकार निजी जीवन में अलग-अलग क्षेत्र के प्रोफेशनल्स हैं। महानाट्य में वीर रस समेत सभी रस देखने को मिलेंगे। महानाट्य का मंचन गौरवशाली इतिहास को विश्व के सामने लाने का मध्यप्रदेश सरकार का एक अभिनव प्रयास है। इस कालजयी रचना को सबके सामने रखने में दिल्ली सरकार का भी सहयोग मिल रहा है। इससे पहले हैदराबाद में भी विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति हो चुकी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...