सीएम राइज स्कूलों की हालत यह तब है जबकि इन पर सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। भोपाल को तो परीक्षा परिणाम के मामले में हालत और भी खराब है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूलों को सर्वसंपन्न बनाने की दिशा में भले ही सरकार काम कर रही हो लेकिन बीते दिनों बोर्ड परीक्षाओं का जो परिणाम सामने आया है उसमें ये स्कूल ही फिसड्डी साबित हुए है अर्थात इन स्कूलों में से एक भी विद्यार्थी टॉप टेन में अपना स्थान नहीं बना सका है।
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश भर में सीएम राइज स्कूलों का संचालन किया जा रहा है और इन स्कूलों में वैसे ही सुविधाएं दी जा रही है जो बड़े निजी स्कूलों में होती है बावजूद इसके परीक्षा परिणाम इन स्कूलों में अपेक्षा पर खरा नहीं उतर सका है।
सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही
सीएम राइज स्कूलों की हालत यह तब है जबकि इन पर सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। भोपाल को तो परीक्षा परिणाम के मामले में हालत और भी खराब है। भोपाल को इस मामले में 36 वां स्थान मिला है। भोपाल के सीएम राइज स्कूलों से मेरिट की टॉप टेन में कोई विद्यार्थी जगह नहीं बना पाया है। 10वीं में इस बार जिले में 73.28 प्रतिशत तो 12वीं में 73.87 छात्र पास हुए। पिछले साल के मुकाबले नतीजे बेहतर रहे हैं। भोपाल से 10वी, 12वीं की परीक्षा में 35 हजार छात्र शामिल हुए थे। इनमें आठ सीएम राइज स्कूलों के स्टूडेंट भी थे।
अधिकांश के पास अपना भवन तक नहीं
शिक्षा विभाग के मुताबिक बीते साल 10वीं में 56.56 और 12वीं का रिजल्ट 68 प्रतिशत रहा था। एक्सपर्ट के मुताबिक रिजल्ट बिगड़ने का मुख्य कारण अधूरे संसाधन रहे। राजधानी के आठ सीएम राइज में से अधिकांश के पास अपना भवन तक नहीं है। ऐसे में पढ़ाई कैसे होगी। वहीं छह माह स्कूलों में पढ़ाई ही नहीं है। इस दौरान शिक्षक अपनी पूरी मेहनत मनमाफिक जगह पदस्थापना कराने में ही लगाए रहे। लगभग यही हालत बड़े शहरों के सरकारी स्कूलों की रही है।
नरसिंहपुर का प्रदर्शन सबसे बेहतर
हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का जिला नरसिंहपुर सबसे बेहतर रहा। यहां 91.91 प्रतिशत रेगुलर और 50.85 फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं। इस लिस्ट में दमोह जिला सबसे नीचे हैं। यहां 48.05 प्रतिशत रेगुलर और 8.13 फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं।
किस जिले से कितने टॉपर
– मैथ्स साइंस के टॉप 10 में 25 स्टूडेंट्स, रीवा सबसे आगे
– मैथ्स साइंस में 25 स्टूडेंट टॉपर हैं। इनमें रीवा के 4, मुरैना के 3, रीवा के 3, शिवपुरी के 3, टीकमगढ़ के 3 और सतना के 2 स्टूडेंट हैं।
आट्र्स के टॉप 10 में 26 स्टूडेंट्स, रीवा सबसे आगे
– आट्र्स में 26 स्टूडेंट ने टॉप किया है। इनमें रीवा के 6, छिंदवाड़ा के 4, पन्ना के 3, ग्वालियर के 3 और शहडोल के 2 स्टूडेंट हैं।