1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार के सुपौल में बकौर पुल का स्लैब टूटकर गिरा; एक की मौत और 9 घायल, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

बिहार के सुपौल में बकौर पुल का स्लैब टूटकर गिरा; एक की मौत और 9 घायल, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

Supaul Bakour Bridge Accident : बिहार के सुपौल जिले में आज शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर कोसी नदी पर बन रहे बकौर पुल का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर है, जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा स्लैब के नीचे 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Supaul Bakour Bridge Accident : बिहार के सुपौल जिले में आज शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर कोसी नदी पर बन रहे बकौर पुल (Bakour Bridge) का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर है, जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा स्लैब के नीचे 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

जानकारी के मुताबिक, तीन पिलर के गार्टर गिरने से ये बड़ा हादसा हुआ है। पिलर नंबर 50, 51 और 52 का गार्टर नीचे गिर गया। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है। इस हादसे के बाद पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है। बिहार में निर्माणाधीन पुल से जुड़ा हादसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

बकौर पुल हादसे पर सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने बताया कि घटना सुबह साढ़े 7 बजे की है। जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हुई है। मृतक को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों की भी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और स्थीनीय पुलिस की टीम लगी हुई है। हादसे की वजह जांच का विषय है।

बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल है, जो करीब 1200 करोड़ की लागत से बन रहा है। 10.2 किलोमीटर लंबे महासेतु का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इस पुल का दिसंबर 2024 तक पूर्ण निर्माण होना है। पुल का निर्माण दो एजेंसी कर रही हैं, जिसमें  गैमन इंडिया एवं ट्रांस रेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...