HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी, चार की मौत, तीन गंभीर घायल

Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी, चार की मौत, तीन गंभीर घायल

यूपी के प्रतापगढ़ में प्रयागराज अयोध्या हाइवे में बुधवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाईवे पर स्पीड में आ रही कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में प्रयागराज अयोध्या हाइवे में बुधवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाईवे पर स्पीड में आ रही कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पढ़ें :- बस्ती में तेज रफ्तार कंटेनर की कार से जबरदस्त टक्कर, पांच लोगो की मौके पर मौत

वहीं जिस घर में कार घुसी थी उसमें सो रहे दंपत्ति भी गंभीर रुप से घायल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोतवाली देहात थाना इलाके के भुपियामऊ चौकी इलाके में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग बबुरहा मोड़ के पास रात करीब दो बजे यह हादसा हुआ।

कार सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी महिंद्रा टीयूवी-300 कार अचानक बेकाबू होकर एक मकान में घुस गई। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात, भुपियामऊ चौकी, कटरा चौकी, पृथ्वीगंज चौकी, पीआरबी 112 समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची।टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस और ग्रामीणों को कार में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आनन-फानन सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। कार में सात लोग सवार थे।
सभी बिहार-झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि तीन कार सवार और घर में सो रहे दंपती समेत पांच घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...