HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ पूरब भाग के संत रविदास नगर से विश्वामित्र मुनि के साथ प्रभुश्री राम चारों भाईयों की झांकी निकली, फिर बड़ी शोभायात्रा में हुई परिवर्तित

लखनऊ पूरब भाग के संत रविदास नगर से विश्वामित्र मुनि के साथ प्रभुश्री राम चारों भाईयों की झांकी निकली, फिर बड़ी शोभायात्रा में हुई परिवर्तित

भक्ति की आनंदमयीउत्सव में श्री राम के अनुज श्री लक्ष्मण जी की नगरी लक्ष्मण पुरी में 17 जनवरी को लखनऊ पूरब भाग के संत रविदास नगर से विश्वामित्र मुनि के आश्रम में प्रभु श्री राम चारों भाई शिक्षा ग्रहण करते हुए की झांकी रथ पर सजाकर इसके साथ राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न 50 बाल प्रभु के स्वरूप में शोभायात्रा गोमती नगर विस्तार व कौशल पुरी से आकर विराम खंड 5 सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंची।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि परिसर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह  22 जनवरी को होना है। उससे पूर्व ही सारा समाज श्री राम भक्ति में ओतप्रोत है। भक्ति की आनंदमयीउत्सव में श्री राम के अनुज श्री लक्ष्मण जी की नगरी लक्ष्मण पुरी में 17 जनवरी को लखनऊ पूरब भाग के संत रविदास नगर से विश्वामित्र मुनि के आश्रम में प्रभु श्री राम चारों भाई शिक्षा ग्रहण करते हुए की झांकी रथ पर सजाकर इसके साथ राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न 50 बाल प्रभु के स्वरूप में शोभायात्रा गोमती नगर विस्तार व कौशल पुरी से आकर विराम खंड 5 सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंची।

पढ़ें :- Lucknow Rape Murder Case : सीएम योगी ने पुलिस कमिश्नर को फटकारा, अब ऑटो, ई-रिक्शा ड्राइवर व किरायेदारों होगा वेरिफिकेशन

इसके बाद श्री राम भवन हुसडिया चौराहा, विभूति खंड, हाई कोर्ट ,पॉलिटेक्निक चौराहा, सुषमा हॉस्पिटल होते हुए सेंट्रल एकेडमी इंदिरा नगर पहुंचकर लखनऊ पूरब भाग की बड़ी शोभायात्रा में परिवर्तित हो गई। मार्ग में भक्तों का अपार समूह श्री राम दरबार का पूजन आरती और पुष्प वृष्टि से स्वागत दर्जनों स्थान पर किया गया।

मार्ग में बच्चों से लेकर के वृद्ध स्त्री पुरुष सारे लोग शोभा यात्रा दर्शन के लिए दोनों तरफ खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगाकर भजन गा रहे थे। जनसमूह में अपार उत्साह देखने को मिला।

पढ़ें :- UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की आई तारीख, इस दिन होगा जारी

इस शोभायात्रा में नगर के अनेक गणमान्य लोग इसके साक्षी बने भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश, संत रविदास नगर के नगर संचालक राज नारायण, कार्यक्रम के संयोजक आचार्य अशोक तिवारी, सहसंयोजक अंगद शुक्ला, डॉ. संतोष, अरुण जेटली , मुकेश श्रीवास्तव, अंबरीश , राकेश , रविंद्र चौधरी, डॉ. मनोज, सुधीर गुप्ता, धीरज ओझा, संदीप शुक्ला आदि भी उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...