1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर के साथ जो छेड़छाड़ सपा के लोगों ने की है वह अक्षम्य अपराध : आकाश आनंद

बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर के साथ जो छेड़छाड़ सपा के लोगों ने की है वह अक्षम्य अपराध : आकाश आनंद

बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद आकाश आनंद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बाबा साहेब के चेहरे के साथ अखिलेश यादव के चेहरे को मिलाकर दिखाए जाने पर उन्हें घेरा है। बसपा नेता ने इसे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान बताया है। साथ ही कहा, अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी की नीतियां हमेशा से दलित विरोधी ही रही हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद आकाश आनंद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बाबा साहेब के चेहरे के साथ अखिलेश यादव के चेहरे को मिलाकर दिखाए जाने पर उन्हें घेरा है। बसपा नेता ने इसे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान बताया है। साथ ही कहा, अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी की नीतियां हमेशा से दलित विरोधी ही रही हैं।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हमारे परमपूज्य भारतरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर के साथ जो छेड़छाड़ सपा के लोगों ने की है वह अक्षम्य अपराध है। और समाजवादी पार्टी की तरफ से इसपर माफी ना मांगना ये साबित करता है कि ये एक सोची समझी साजिश है जिसके सूत्रधार सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं।

उन्होंने आगे लिखा, अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी की नीतियां हमेशा से दलित विरोधी ही रही हैं और समय-समय पर इनकी दलित विरोधी हरकतें सामने आ ही जाती हैं। इसलिए इनसे सावधान रहना है।

वहीं, इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं।

साथ ही, इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। ख़ासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।

 

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...