1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. तांत्रिक बोला- तू मुझे खून-कलेजा दे, मैं तुझे बीवी दिलाऊंगा… फिर चाचा बन गया हैवान

तांत्रिक बोला- तू मुझे खून-कलेजा दे, मैं तुझे बीवी दिलाऊंगा… फिर चाचा बन गया हैवान

Child murdered in Alwar through Tantra Vidya: राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मासूम बच्चे की जिंदगी अंध-विश्वास के भेंट चढ़ गयी। दरअसल, एक शख्स ने तांत्रिक की बातों में आकार अपनी ही भतीजे की बलि दे दी। जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो जो बातें निकलकर सामने आयी। उसने हर किसी झकझोर रख दिया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Child murdered in Alwar through Tantra Vidya: राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मासूम बच्चे की जिंदगी अंध-विश्वास के भेंट चढ़ गयी। दरअसल, एक शख्स ने तांत्रिक की बातों में आकार अपनी ही भतीजे की बलि दे दी। जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो जो बातें निकलकर सामने आयी। उसने हर किसी झकझोर रख दिया।

पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला

जानकारी के अनुसार, यह मामला अलवर के मुंडावर थाना क्षेत्र के सराय कला गांव का है, जहां पर 19 जुलाई की रात 6 साल का लोकेश अचानक लापता हो गया। जब बहुत खोजने पर बच्चा नहीं मिला तो उसके पिता पिता बिंटू ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी रात, गांव के एक सुनसान मकान में कूड़े के ढेर में बच्चे का शव बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और बच्चे परिजनों से सघन पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। 21 जुलाई को बच्चे के सगे चाचा मनोज कुमार को  गिरफ्तार कर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने तंत्र विद्या की अंधी आस्था में बच्चे की बलि देने की बात कबूल की। मनोज बताया कि उसकी पत्नी कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी और ससुराल लौटने को तैयार नहीं थी। उसने अपनी पत्नी को वश में करने के लिए तांत्रिक सुनील से संपर्क किया था।

तांत्रिक ने उससे कहा था- “तू मुझे खून और कलेजा दे, मैं तुझे बीवी दिलाऊं।” तांत्रिक ने वशीकरण क्रिया के लिए 12 हजार रुपए, इंसान का खून और कलेजा मांगा था। इस सौदे के लिए उसने अपने सगे भतीजे की जान ले ली। वारदात वाले दिन वह लोकेश को बहला-फुसलाकर गांव के एक सुनसान मकान में ले गया। जहां पर उसने बेरहमी से बच्चे की गला दबाकर हत्या की और फिर उसके शव पर जगह-जगह इंजेक्शन चुभोकर खून निकालने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, बच्चे शव से कलेजा निकालने की कोशिश भी की गई थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को तूड़े के ढेर में छिपा दिया था, जिससे मौका मिलते ही अंग निकालकर तांत्रिक को सौंप सके। हत्या के बाद आरोपी ने परिवार के साथ मासूम को ढूंढने का नाटक भी किया। लेकिन, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। मंगलवार को तांत्रिक सुनील पुत्र यादराम निवासी खानपुर अहिर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें :- बीएमसी में भाजपा की बड़ी जीत, अमित शाह बोले-जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA की विकासनीति पर

पुलिस पूछताछ यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी तांत्रिक की अब तक कितनी घटनाओं में भूमिका रही है और क्या वह इससे पहले भी ऐसी काली क्रियाएं करवा चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...