1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विकास कार्यो को लेकर कार्यकर्ताओं ने वित्त राज्य मंत्री को सौपा मांग पत्र

विकास कार्यो को लेकर कार्यकर्ताओं ने वित्त राज्य मंत्री को सौपा मांग पत्र

विकास कार्यों को लेकर कार्यकर्ताओं ने वित्त राज्य मंत्री को सौंपा मांग पत्र

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: मंगलवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने महराजगंज स्थित आवास के कैम्प कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

पढ़ें :- UP IAS Transfer : योगी सरकार ने चार जिलों के DM समेत 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, 6 पीसीएस अफसरों का भी तबादला

इस बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की विकास संबंधी समस्याएं और आवश्यकताओं को लेकर मंत्री से चर्चा की और उनसे समाधान की मांग की।

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने विभिन्न ग्राम पंचायतों की समस्याओं को उजागर करते हुए सड़क निर्माण की मांग की। मंडल अध्यक्ष बाबूनंदन शर्मा ने विशेष रूप से विकास खंड नौतनवां के कई ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत झिंगटी में राम जानकी मंदिर से कोहरगड्डी होते हुए नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग तक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी सड़क विहीन है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कत होती है।

इसी प्रकार, ग्राम पंचायत बभनी में भोलेंद्र मिश्रा के घर से कुकेसर मुख्य मार्ग तक लगभग 1 किलोमीटर और ग्राम पंचायत कोहरगड्डी के मल्लाह टोला में मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली लगभग 2 किलोमीटर की सड़क का भी अभाव है। इन क्षेत्रों में सड़क निर्माण से कम से कम 50 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी।

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी और इन मांगों पर सकारात्मक विचार कर जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

पढ़ें :- सोनौली:बॉर्डर पर स्थित मदरसे को प्रशासन ने किया सीज, क्षेत्र में मचा हड़कंप

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय,प्रदेश मन्त्री युवा मोर्चा दीपक मल्ल,पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य परदेशी रविदास, सानंदन पटेल, कृष्ण गोपाल जायसवाल मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...