HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Methi Gathiya: सर्दियों में मेथी खाने के होते हैं कई फायदे, लंच में ट्राई करें मेथी गाठिया सब्जी

Methi Gathiya: सर्दियों में मेथी खाने के होते हैं कई फायदे, लंच में ट्राई करें मेथी गाठिया सब्जी

मेथी के पत्तों में पोषक तत्वों से भरपूर होती है। मेथी के पत्तों में प्रोटीन,फाइबर,कैल्शियम,आयरन, फास्फोरस,पोटैशियम , जिंक,विटामिन बी समेत तमाम पोषक तत्व पाये जाते हैं। जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Methi Gathiya:मेथी के पत्तों में पोषक तत्वों से भरपूर होती है। मेथी के पत्तों में प्रोटीन,फाइबर,कैल्शियम,आयरन, फास्फोरस,पोटैशियम , जिंक,विटामिन बी समेत तमाम पोषक तत्व पाये जाते हैं। जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

पढ़ें :- Bathua's Raita: पोषक तत्वों से भरपूर होता है बथुए का रायता, खाने से पाचन होता है बेहतर, जानें इसे बनाने की रेसिपी

आज हम आपको मेथी गाठिया (Methi Gathiya) सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो खाने में टेस्टी होने के साथ साथ फायदेमंद भी होता है। तो चलिए जानते हैं मेथी गाठिया बनाने का तरीका। इसे आप रोटी पराठे के साथ सर्व कर सकते है।

मेथी-गाठिया सब्जी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

2 चम्मच तेल,

1 टीस्पून जीरा,

2 बारीक कटी हरी मिर्च,

पढ़ें :- Broccoli Soup: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेहत से भरपूर ब्रोकली सूप, डायबिटीज के मरीजों के लिए भी है फायदेमंद

2-3 बारीक कटे लहसुन,

चुटकीभर हींग,

1 टीस्पून हल्दी पाउडर,

1.5 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,

2 टीस्पून जीरा पाउडर,

3 छोटे टुकड़े में कटे टमाटर,

पढ़ें :- Egg Roll: बच्चों को ब्रेकफास्ट में दें उनका फेवरेट एग रोल, हेल्दी भी और टेस्टी ...

नमक स्वादानुसार,

1/2 टीस्पून गरम मसाला,

चीनी इच्छानुसार,

2 से 3 कप कटी मेथी की पत्तियां,

1/2 कप गाठिया

मेथी-गाठिया की सब्जी बनाने का तरीका

सबसे पहले पैन में तेल गर्म करें। इसमें जीरे, हरी मिर्च, लहसुन और हींग का तड़का लगाएं। इसके साथ ही इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालें।
फिर कटे हुए टमाटर और नमक डालकर ढककर थोड़ी देर पकाएं। अब इसमें गरम मसाला डालें।

पढ़ें :- Bhelpuri: छोटी मोटी भूख के लिए बेहतरीन हैं भेलपूरी, सेहत के साथ साथ स्वाद में भी है जर्बदस्त

फिर कटी हुई मेथी की पत्तियां डालकर सारी चीज़ों को मिक्स कर लें। इसमें थोड़ी मात्रा में पानी डालें और ढककर थोड़ी देर पकाएं। जब मेथी अच्छी तरह से पक जाए, तो इसमें गाठिया डालें। तैयार है मेथी-गाठिया की सब्जी, गरमा-गर्म रोटी, पराठे या दाल-चावल के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...