1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. आतंकी हमले को लेकर प्रदेश में आक्रोश, नेताओं ने घटना पर रखा एकमत

आतंकी हमले को लेकर प्रदेश में आक्रोश, नेताओं ने घटना पर रखा एकमत

इस कायराना आतंकि हमले को लेकर मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में आक्रोश है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा, “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। हम ऐसे किसी भी व्यक्ति का विरोध करते हैं।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले को लेकर बीजेपी के साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भी आक्रोश जताया हैै। घटना को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी के साथ आपसी विवाद को किनारे रखकर इस घटना पर एकमत  रखते हुए आतंकियों को सख्त सजा देने की मांग केन्द्र सरकार से की है।

पढ़ें :- Porn Star बनने की सनक में पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, 13 मिनट की रिकॉर्डिंग कर रिश्तेदारों को भेजी

हमले में 26 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। मृतकों में एमपी के एलआईसी अफसर सुशील नथानियल भी शामिल हैं। इस कायराना आतंकि हमले को लेकर मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में आक्रोश है। वहीं आपसी विवाद को किनारे रख भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने इस घटना पर एकमत रखा है। सभी ने सिर्फ सरकार से आतंकवादियों को सजा देने की बात की है।

कांग्रेस विधायक मसूद ने कहा,  आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा  आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। हम ऐसे किसी भी व्यक्ति का विरोध करते हैं जो निर्दोष लोगों की हत्या करता है। यह घटना निंदनीय है। पूरा देश इसकी निंदा कर रहा है। पूरा देश एकजुट है और हम सब आतंकवाद के खिलाफ हैं। अब सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जैसा कि वे हमेशा दावा करते हैं और हम उनके साथ खड़े हैं। अब पीएम मोदी 56 इंच का सीना दिखाए।”

कांग्रेस पार्टी सरकार और सेना के साथ खड़ी है

पढ़ें :- VIDEO: मध्यप्रदेश में युवक ने नहीं बोला जय श्रीराम तो दो युवकों ने कर दी उसकी पिटाई, मुकदमा दर्ज

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार और सेना के साथ खड़ी है। प्रदेश भर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। अल्पसंख्यक विभाग पूरे प्रदेश में आतंकवादियों का पुतला दहन करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...