1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजा भैया से बड़ा कोई नहीं है ठाकुरों को नेता, वो हमारा बहुत सम्मान करते हैं- शिवपाल यादव

राजा भैया से बड़ा कोई नहीं है ठाकुरों को नेता, वो हमारा बहुत सम्मान करते हैं- शिवपाल यादव

इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने यह बयान कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि राजा भैया ठाकुरों के सबसे बड़े नेता है। ठाकुरों का उनसे बड़ा आदमी भाजपा में भी नहीं है। समाजवादी पार्टी की सराकार में राजा भैया को दो बार मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही वह हमारा बहुत सम्मान करते है।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने यह बयान कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि राजा भैया ठाकुरों के सबसे बड़े नेता है। ठाकुरों का उनसे बड़ा आदमी भाजपा में भी नहीं है। समाजवादी पार्टी की सराकार में राजा भैया को दो बार मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही वह हमारा बहुत सम्मान करते है।
एक टीवी चैनल पॉडकास्‍ट में शिवपाल यादव ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा कि राजा भैया ने 2003 में बसपा के विधायक तोड़कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनवा दी थी। राजा भैया स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और हमारा बहुत सम्मान करते थे और आज भी करते हैं।। शिवपाल यादव ने कहा कि राजा भैया ठाकुरों में सबसे बड़े नेता है। भाजपा के पास भी उनसे बड़ा कोई ठाकुर नेता नहीं है। राजा भैया अपने क्षेत्र में काम करते हैं और जनता का विश्वास जीतते हैं। शिवपाल ने कहा कि इन दिनों राजा भैया विधानसभा में जो बोलते हैं वो बात उन्‍हें अच्छी नहीं लगती। उन्‍हें अपने बयानों पर ध्‍यान देना चाहिए।

पढ़ें :- दिल्ली की दम घोटूं हवा के बीच मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ हल्ला बोल, विपक्षी सांसदों ने 'मौसम का मजा लीजिए' बैनर लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...