There is no wave of BJP in Delhi, India Alliance candidates will win the elections on all seven seats: State Congress President Devendra Yadav
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ समझौता करके लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ रही कांग्रेस अपने हिस्से की तीनों सीटों पर जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा (BJP) के पक्ष में देश की तरह दिल्ली में कोई लहर नहीं है। बल्कि महंगाई, बेरोजगारी आदि के कारण उसके खिलाफ लोगों में भारी रोष है। इसके अलावा भाजपा विरोधी मतों का बंटवारा भी नहीं हुआ है। इस कारण सीधे मुकाबले में भाजपा की राह आसान नहीं है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके हिस्से की तीनों सीटों पर मतदाताओं ने उनके उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है। तीनों इलाके के मतदाता भीषण गर्मी में भाजपा को हराने के लिए घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे भले ही मंगलवार को दोपहर बाद आएंगे, लेकिन दिल्ली की जनता ने 25 मई को मतदान के प्रति उत्साह दिखाकर यह स्पष्ट कर गया था कि उसका कांग्रेस की गारंटियों में विश्वास है। उन्होंने एग्जिट पोल को सिरे से नकारते हुए उसके उलट परिणाम आने का दावा किया।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव (State Congress President Devendra Yadav) ने तो कांग्रेस की तीनों सीटों पर ही नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी की चारों सीटों पर जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन (India Alliance) के उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं। उधर, उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज (Congress candidate from North West Delhi Udit Raj) ने एग्जिट पोल (Exit Poll) को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एग्जिट पोल को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि ग्राउंड पर जाकर अनुमान लगाया जाता है, मगर वातानुकूलित कमरों में बैठकर एग्जिट पोल (Exit Poll) तैयार कर दिए गए हैं।