1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज हत्याकांड में शामिल हत्यारों का एनकाउंटर होना चाहिए : साक्षी महाराज

प्रयागराज हत्याकांड में शामिल हत्यारों का एनकाउंटर होना चाहिए : साक्षी महाराज

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case ) मामले में शुक्रवार को देवरिया पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Mahraj) ने बड़ा बयान दिया है.

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case ) मामले में शुक्रवार को देवरिया पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Mahraj) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा इस हत्याकांड में शामिल हत्यारों का एनकाउंटर होना चाहिए। साक्षी महाराज (Sakshi Mahraj) यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि गुंडों का इलाज पुलिस की गोलीऔर जेल  है।

पढ़ें :- देश का लोकतंत्र खतरे में, गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला प्रधानमंत्री के काफिले की तरह मीडिया ने दिखाया : राकेश टिकैत

उमेश पाल हत्याकांड में समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा था कि अतीक के एक बेटे की एक-दो दिन में हत्या हो जाएगी। इस बयान के बाद उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ये कथन ही आतंकवाद और अपराध को बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को आप अतीक का बेटा क्यों कह रहे हैं और अपराधियों को आप क्यों हिंदू-मुस्लिम कह रहे हैं। अपराधी तो अपराधी ही होता है और अपराधियों का तो एनकांउटर ही होना चाहिए।

सपा नेता के बयान पर किया पलटवार
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सपा नेता रामगोपाल यादव को लेकर कहा कि क्या वे चाहते हैं कि हम भी अपराधियों को मालाएं पहनाएं, जैसे उनकी पार्टी की सत्ता में पहनाई जाती थी। साक्षी महाराज ने कहा कि रामगोपाल यादव तो खुद पढ़े-लिखे हैं, यदि कोई दोषी है तो उसे दंड मिलना चाहिए। साथ ही कहा कि विपक्ष इस चीज को जाति से क्यों जोड़ रहा है। इसके अलावा उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कोई अपराधी नहीं बच सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...