1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा….40 के पार हुआ पारा

दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा….40 के पार हुआ पारा

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिनों में ओर अधिक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रदेश में गर्मी का तेज कहर जारी है। स्थिति यह है कि दोपहर होने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है वहीं सूबे के कई जिलों में तो पारा चालीस डिग्री के पार हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिनों में ओर अधिक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में एक बार फिर से भीषण गर्मी शुरू हो गई है। सबसे अधिक तापमान रतलाम में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं उज्जैन और धारा में दिन का तापमान 41 डिसे. पर पहुंच गया। खंडवा और नर्मदापुरम में तापमान 40 डिसे. पर रहा। यह तापमान प्रदेश के पूर्वी इलाकों से अधिक रहे, क्योंकि प्रदेश में अलग-अलग दिशाओं से हवा आ रही हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश में जहां उत्तर पश्चिमी हवा आ रही हैं, वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा आ रही हैं। इस कारण प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में कहीं तेज धूप तो कहीं पर धूप-छांव हो रही है।  चूंकि आसमान पर कहीं-कहीं बादल भी हैं, इसके चलते बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि सिस्टम तो कई हैं, लेकिन उनसे उतनी आद्रता नहीं मिल रही। इस वजह से प्रदेश के पूर्वी इलाकों के आसमान पर बादल छाए हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...