HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NEET Exam का टेक्निकल व फॉरेंसिक ऑडिट हो, तभी दूध का दूध व पानी का पानी होगा : रणदीप सिंह सुरजेवाला

NEET Exam का टेक्निकल व फॉरेंसिक ऑडिट हो, तभी दूध का दूध व पानी का पानी होगा : रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि 6 जून से लगातार मैं NEET एग्जाम में विवादों, आशंकाओं व गडबड़झाले को उजागर कर रहा हूं। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि कल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में PIL के निर्णय से NEET के 24 लाख बच्चों को कोई लाभ नहीं हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि 6 जून से लगातार मैं NEET एग्जाम में विवादों, आशंकाओं व गडबड़झाले को उजागर कर रहा हूं। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि कल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में PIL के निर्णय से NEET के 24 लाख बच्चों को कोई लाभ नहीं हुआ। मोदी सरकार (Modi Government) व NTA ने 1,563 बच्चों की दुबारा परीक्षा कराने की आड़ में पूरे मामले पर पर्दा डाल दिया।

पढ़ें :- देश से खत्म की जाए NEET परीक्षा, एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आठ सीएम को लिखा पत्र

रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala)  ने कहा कि असल सवाल ये हैं कि क्या NEET पेपर लीक हुआ? क्या इसकी जांच हुई? क्या ये सही नहीं कि पटना से पेपर लीक की खबर आई? कई अख़बारों में तो 60 रुपये करोड़ के लेन देन की खबरें भी आई। जब पटना में FIR दर्ज हुई, तो उसका क्या हुआ?

दूसरा सवाल 67 टॉपर कैसे हो सकते हैं, जिनके 720/720 नंबर हों? उन्होंने कहा​ कि अगर जिन 1,563 बच्चों की दुबारा परीक्षा हो रही है, उनमें से 6 टॉपर बच्चे निकाल भी दें, तो भी 61 बच्चे टॉपर कैसे हो सकते हैं?

तीसरा सवाल मार्क्स V/S रैंक का खेल क्या है? हज़ारों बच्चों के इतने ज़्यादा नंबर कैसे आए कि NEET एग्जाम का पूरा समीकरण ही बिगड़ गया? क्या इसका कारण पेपर लीक है या कुछ और? इन सब बातों की जांच होनी चाहिए, न की लीपापोती जो मोदी सरकार (Modi Government) कर रही है। क्या NEET एग्जाम का टेक्निकल व फॉरेंसिक ऑडिट होगा, क्योंकि तभी दूध का दूध व पानी का पानी होगा। सरकार जबाब दें, हिसाब दें। NEET पेपर रद्द करो।

पढ़ें :- Video-NTA ऑफिस में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जड़ा ताला, दिल्ली पुलिस ने जमकर भाजी लाठी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...