HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालु यहां देखें लिस्ट

नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालु यहां देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम (Maa Vindhyavasini Dham) तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। दरअसल, रेलवे की ओर से मां विंध्यवासिनी धाम (Maa Vindhyavasini Dham) जाने वालों को बड़ी सुविधा दी जा रही है। नवरात्र के मौके पर माता के दरबार में जाने वालों की संख्या में काफी इजाफा होता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम (Maa Vindhyavasini Dham) तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। दरअसल, रेलवे की ओर से मां विंध्यवासिनी धाम (Maa Vindhyavasini Dham) जाने वालों को बड़ी सुविधा दी जा रही है। नवरात्र के मौके पर माता के दरबार में जाने वालों की संख्या में काफी इजाफा होता है। इसको लेकर तैयारियों को पूरा कराया गया है। विभिन्न रूटों से आने वाले ट्रेनों के विंध्याचल (Vindhyachal) में दो मिनट के ठहराव की घोषणा की गई है। 11 ट्रेनों के विंध्याचल (Vindhyachal)  में ठहराव से यहां आने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत हो जाएगी।

पढ़ें :- CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया 'कन्या पूजन', बोले- भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के प्रति भक्ति निहित है...

शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) के अवसर पर आम श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने विंध्याचल (Vindhyachal)  में 11 ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें तीन से 11 अक्टूबर के बीच दो मिनट के लिए ठहरेंगी। एनसीआर के सीआरपीओ शशिकांत त्रिपाठी (NCR CRPO Shashikant Tripathi) ने बताया कि जिन ट्रेनों का विंध्याचल (Vindhyachal)  में ठहराव किया गया है। ये ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित हो रही हैं।

इन ट्रेनों का विंध्याचल में होगा ठहराव

12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस

12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

पढ़ें :- Recipe of Falahari Appam: नवरात्रि व्रत में ऐसे बनाएं व्रत में खाया जाने वाला अप्पम, पढ़ें फलाहारी अप्पम की रेसिपी

12141/12142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12307/12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस

12335/12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस

पढ़ें :- Vrat me khane wala aloo ka paratha: नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक कर रही है सिर्फ फलाहारी भोजन, तो ट्राई करें व्रत में खाया जाने वाला आलू का पराठा

15646/15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस

15648/15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस

15658/15657 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल

12168/12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस एक्सप्रेस

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

विंध्याचल धाम (Vindhyachal Dham) में नवरात्र के मौके पर पूरे प्रदेश से लोग पहुंचते हैं। वाराणसी पहुंचने के लिए लोगों को सड़क मार्ग ही लेना पड़ता है। एनएच-2 पर स्थित विंध्याचल धाम (Vindhyachal Dham)  तक पहुंचने के लिए लोग अमूमन वाराणसी-प्रयागराज सड़क मार्ग लेते हैं। हालांकि, अब विंध्याचल स्टेशन (Vindhyachal Station) तक ट्रेन से तीर्थयात्रियों को पहुंचाए जाने से उनकी सुविधा बढ़ जाएगी। इससे लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी।

पढ़ें :- Aloo lachha Namkeen: नवरात्रि में नौ दिनों का रखा है व्रत तो चाय के साथ खाने के लिए बनाएं फलाहरी आलू लच्छा नमकीन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...