1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नवागत थाना अध्यक्ष का तीसरा दिन,नौतनवा में तस्कर हुए गायब,सुरक्षा और शांति प्राथमिकता

नवागत थाना अध्यक्ष का तीसरा दिन,नौतनवा में तस्कर हुए गायब,सुरक्षा और शांति प्राथमिकता

नवागत थाना अध्यक्ष का तीसरा दिन,नौतनवा में तस्कर हुए गायब,सुरक्षा और शांति प्राथमिकता

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जनपद का व्यापारिक महत्व का सबसे बड़ा कस्बा नौतनवा के नवागत थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह का आज तीसरा दिन है। थानाध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद से ही चावल, चीनी, दलहन और उर्वरक के तस्कर गायब हो गए हैं। जिन तस्करों ने मनबड़ई दिखाई, वह धर लिए गए हैं।

पढ़ें :- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खराब होती वायु गुणवत्ता के लिए पंजाब सरकार को ठहराया जिम्मेदार

पर्दाफाश न्यूज़ से एक मुलाकात में थाना अध्यक्ष नौतनवा धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनता की समस्या वह सीधे सुनना और जानना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी भी कोई समस्या हो, वह सीधे किसी भी समय मुझसे मिल सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि तस्करी को लेकर यह क्षेत्र चर्चा में रहा है। तस्करी रोकने का हर संभव प्रयास होगा और तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने नौतनवा थाना क्षेत्र के संबंध में बताया कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूमि विवाद है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी घटना और सूचना पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जनता की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...