HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान के स्टार पेसर को हमेशा सताता है यह डर; अपने पिता को नहीं देखने देता क्रिकेट मैच

पाकिस्तान के स्टार पेसर को हमेशा सताता है यह डर; अपने पिता को नहीं देखने देता क्रिकेट मैच

Naseem Shah Interview: बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है, दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच आज से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान टीम के स्टार पेसर नसीम शाह (Naseem Shah) अपने एक चौंकाने वाले खुलासे को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका कहना है कि वह अपने पिता को क्रिकेट मैच नहीं देखने देते। पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ ने इसके पीछे की वजह भी बतायी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Naseem Shah Interview: बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है, दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच आज से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान टीम के स्टार पेसर नसीम शाह (Naseem Shah) अपने एक चौंकाने वाले खुलासे को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका कहना है कि वह अपने पिता को क्रिकेट मैच नहीं देखने देते। पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ ने इसके पीछे की वजह भी बतायी है।

पढ़ें :- पाकिस्तान दौरे पर गए शाकिब अल हसन बुरे फंसे; युवक की हत्या का लगा आरोप... FIR दर्ज

दरअसल, नसीम शाह (Naseem Shah) ने बताया है कि वह अपने पिता को क्रिकेट देखने से रोकते हैं क्योंकि उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं। अगर बड़े मैच होते हैं तो वह पिता को बिलकुल नहीं देखने देते। क्रिकबज से बातचीत में शाह ने कहा, “क्रिकेटर की जिंदगी में पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा होता है, जिसके बारे में लोगों को मालूम नहीं होता। कभी-कभी, आप बस खुशी के छोटे-छोटे पलों की तलाश में रहते हैं। मेरे पिता को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं।”

21 वर्षीय पाकिस्तानी गेंदबाज आगे कहते हैं, “एक समय था जब उन्हें (अपने पिता को) क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता था लेकिन अब वह हर गेंद देखते हैं और जब हम हारते हैं तो दुखी हो जाते हैं। इसलिए, हर बड़े मैच से पहले मैं अपने भाइयों को फोन करके सुनिश्चित करता हूं कि हमारे पिता उसे न देखें। मुझे डर है कि इससे कुछ बड़े हेल्थ कॉम्प्लिकेशंस हो सकते हैं। यह दबाव कुछ ऐसा है कि जैसे मैं एक साथ दो मैच खेल रहा हूं।”

बता दें कि नसीम शाह ने नवंबर 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह पाकिस्तान के लिए अब तक 17 टेस्ट, 14 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 107 विकेट अपने नाम किए हैं। नसीम ने बेहद कम समय में पाकिस्तान के सबसे प्रतिभाशाली गेंदबाजों में अपनी जगह बनयी है। वह सभी फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलते हैं। नसीम बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी स्क्वाड का हिस्सा भी हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...