1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ये पीडीए के साथ धोखा है मैं इसमें शामिल नहीं हूं….सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पल्लवी पटेल की नाराजगी आई सामने

ये पीडीए के साथ धोखा है मैं इसमें शामिल नहीं हूं….सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पल्लवी पटेल की नाराजगी आई सामने

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। सपा ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अब इसको लेकर अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। सपा ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अब इसको लेकर अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, सपा को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोग वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा के उम्मीदवारों में पीडीए के लोग शामिल नहीं हैं। ये पीडीए के साथ धोखा है। मैं इसमें शामिल नहीं हूं।

पढ़ें :- भाजपा के लोग न केवल संविधान, बल्कि वैक्सीन लगवाकर हमारी आपकी जान पर आफत बन गए हैं: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि, मुसलमान समाज के लिए भाजपा के खिलाफ लड़ाई में अखिलेश यादव के साथ खड़े हैं। उम्मीदवारों में मुस्लिम प्रत्याशी न होना उनके साथ धोखा है। पल्लवी पटेल ने कहा कि, उम्मीदवारों के घोषणा के दौरान उनकी राय नहीं ली गई। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट न करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस धोखाधड़ी में शामिल नहीं हूं।

इसके साथ ही उन्होंने जया बच्चन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, क्या कोई पिछड़े समाज की महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता था।

 

पढ़ें :- देशभर की डरी हुई जनता अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट निकालकर देख रही है उसे कौन सी वैक्सीन लगी है: अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...