HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield के इस मॉडल ने बाजार में मचाई धूम, लोगों को खूब आ रही पसंद

Royal Enfield के इस मॉडल ने बाजार में मचाई धूम, लोगों को खूब आ रही पसंद

Royal Enfield की बाइक अब लोगों को खूब पसंद आ रही है। खासकर इसका 350cc टू-व्हीलर सेगमेंट लोगों का दिल जीत रहा है और इसकी बिक्री भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच Royal Enfield हंटर 350 ने बाजार में धूम मचा दी है। कंपनी को बाइक्स की बिक्री के आंकड़ों में एक अच्छे अंतर से सुधार करने में मदद की है। दरअसल, इस कंपनी की क्लासिक 350 भारत में सबसे ज्यादा अभी तक बिकी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। Royal Enfield की बाइक अब लोगों को खूब पसंद आ रही है। खासकर इसका 350cc टू-व्हीलर सेगमेंट लोगों का दिल जीत रहा है और इसकी बिक्री भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच Royal Enfield हंटर 350 ने बाजार में धूम मचा दी है। कंपनी को बाइक्स की बिक्री के आंकड़ों में एक अच्छे अंतर से सुधार करने में मदद की है। दरअसल, इस कंपनी की क्लासिक 350 भारत में सबसे ज्यादा अभी तक बिकी है।

पढ़ें :- Kia India Exports : किआ इंडिया ने 1 लाख CKD यूनिट्स का किया निर्यात , विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया

बताया जा रहा है कि, 27,571 यूनिट बेचने में कामयाब रही है। Royal Enfield के इस मॉडल की बात करें तो सेल्स 100 प्रतिशत से भी ज्यादा रही है। सालाना बिक्री के अलावा इस बाइक की बिक्री मासिक आधार पर भी बढ़ी है।

अगस्त 2022 में प्राप्त बिक्री आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने इसकी 8,578 यूनिट बेची है, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी को MoM बिक्री में 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं, अब Royal Enfield का हंटर मॉडल ने भी बाजार में खूब धूम मचाई है। हंटर 350 वर्तमान में देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक है, क्योंकि कंपनी सितंबर 2022 में इसकी 17,118 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही।

 

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...