1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. वो चार आतंकी बार-बार मेरी आंखों के सामने आते हैं, उन्हें भी मारो

वो चार आतंकी बार-बार मेरी आंखों के सामने आते हैं, उन्हें भी मारो

जेनिफर ने कहा कि सुबह 6 बजे मुझे पता चला कि भारत ने हमला कर दिया। वो जो चार आतंकवादी थे, उन्हें भी मारना चाहिए।

By Shital Kumar 
Updated Date

इंदौर। पाकिस्तान पर भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद उन लोगों के दिलों को कुछ राहत मिली है, जिनके अपने पहलगाम आतंकी हमले का शिकार हुए। इंदौर के सुशील नथानियल भी इनमें से एक थे। सुशील की पत्नी जेनिफर ने कहा कि उन चार आतंकियों को भी मारना चाहिए, जिन्होंने हमला किया।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

जेनिफर ने कहा कि सुबह 6 बजे मुझे पता चला कि भारत ने हमला कर दिया। वो जो चार आतंकवादी थे, उन्हें भी मारना चाहिए। जेनिफर ने कहा-उन आतंकियों के चेहरे पर खौफ आना चाहिए। इसके साथ ही, जो उन्हें ये सिखा रहे हैं, उन्हें भी मारना चाहिए। उन्होंने कहा- वे चार आतंकी आज भी बार-बार मेरी आंखों के सामने आते हैं। जेनिफर की आंखों के सामने ही पहलगाम में आतंकियों ने सुशील की जान ले ली थी। सुशील अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। आतंकी हमले में उनकी बेटी को भी गोली लगी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...