टिफ़नी एंड कंपनी के इवेंट में यूं तो तमाम सेलेबस पहुंचे थे लेकिन सभी की नजरें करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) पर टिकी रहीं. करिश्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं. बुधवार, 8 मई को मुंबई में टिफ़नी एंड कंपनी के ग्रैंड ओपनिंग इवेंट में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा.
Karisma Kapoor Pics: टिफ़नी एंड कंपनी के इवेंट में यूं तो तमाम सेलेबस पहुंचे थे लेकिन सभी की नजरें करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) पर टिकी रहीं. करिश्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं. बुधवार, 8 मई को मुंबई में टिफ़नी एंड कंपनी के ग्रैंड ओपनिंग इवेंट में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा.
आपको बता दें, इस दौरान सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, ख़ुशी कपूर, वेदांग रैना, शिबानी दांडेकर, नीना गुप्ता, मसाबा कई सेलेब्स स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुए. हालांकि करिश्मा कपूर ने लाइमलाइट बटोर ली.
बीती शाम मुंबई में हुए टिफनी के इवेंट में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर काफी स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट की गईं. इवेंट के लिए करिश्मा कपूर ने ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड व्हाइट गाउन पहना था. वे इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन पर व्हाइट कलर की पफी स्लीव्स थी जो एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही थीं. वहीं करिश्मा ने अपने ब्लैक एंड व्हाइट गाउन के साथ सटल मेकअप किया था. उन्होंने आंखों में काजल लगाया हुआ था और न्यूड लिपशेड भी लगाया था. एक्ट्रेस ने मैचिंग हील्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
करिश्मा ने एक्सेसरीज में गले में एक स्लीक सा डायमंड नेकलेस पहना था और मैचिंग ईयरिंग्स भी पहने हुए थे. उन्होंने अपने बालों को साइड बन बनाया था. ओवरऑल करिश्मा इस लुक में काफी शानदार लग रही थीं और उनसे नजरें नहीं हट रही थीं.

करिश्मा ने भी इस दौरान पैप्स के लिए जमकर पोज दिए. उनकी ये सिजलिंग तस्वीरें अब इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. 49 साल की उम्र में भी करिश्मा के इस ग्लैमरस अंदाज को देखर फैंस हैरान हैं और हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है.