HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. बाघ ने बनाया महिला को निशाना, पार्क प्रबंधन ने ली इलाज की जिम्मेदारी

बाघ ने बनाया महिला को निशाना, पार्क प्रबंधन ने ली इलाज की जिम्मेदारी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एक बाघ ने महिला को अपना निशाना बनाकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है।

By Shital Kumar 
Updated Date

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एक बाघ ने महिला को अपना निशाना बनाकर घायल कर दिया। हालांकि सूचना मिलने के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची वहीं विभाग ने ही महिला के इलाज की जिम्मेदारी भी ली है। घटना आज रविवार सुबह की बताई जा रही है।

पढ़ें :- गरीबों के हक पर नहीं डाल सकेंगे अब डाका...फेस आईडी बनाने की तैयारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब 38 वर्षीय महिला महुआ बीनने घर से लगे जंगल की ओर गई थी। जहां झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया । घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है। वहीं पार्क प्रबंधन की टीम ने घायल महिला का संपूर्ण उपचार कराने की जिम्मेदारी ली है। परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया है कि शनिवार को ग्राम पिपरिया निवासी 14 वर्षीय बालक विजय कोल के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। उसी बाघ के द्वारा महिला के ऊपर हमले की आशंका है। बांधवगढ़ के पंपदा रेंज में 2 अप्रैल को कुशवाहा कोठिया गांव के करीब बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी। उस दौरान भी महुआ बीन रही महिला पर बाघ ने हमला किया था। बार-बार बाघ के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...