1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कुछ पुराने और नए चेहरे सामने कर दिए…भाजपा प्रत्यशियों के नाम के एलान पर पूर्व सीएम कमलनाथ का निशाना

हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कुछ पुराने और नए चेहरे सामने कर दिए…भाजपा प्रत्यशियों के नाम के एलान पर पूर्व सीएम कमलनाथ का निशाना

मध्य प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों की सूची आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की पांचवी सूची ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा नेतृत्वहीन होने के साथ ही दिशाहीन भी हो चुकी है। पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, बल्कि हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कुछ पुराने और नए नाम सामने कर दिए हैं। अब न भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा है और ना ही विधायकों का चेहरा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसा चुनाव 2023 को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भाजपा ने 92 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। भाजपा प्रत्याशियों के एलान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, अब न भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा है और ना ही विधायकों का चेहरा।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों की सूची आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की पांचवी सूची ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा नेतृत्वहीन होने के साथ ही दिशाहीन भी हो चुकी है। पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, बल्कि हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कुछ पुराने और नए नाम सामने कर दिए हैं। अब न भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा है और ना ही विधायकों का चेहरा।

इसके साथ ही कहा, जनता के सामने 18 साल का कुशासन है और जनता उसे खारिज करने के लिए कमर कस चुकी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बहुत हद तक कांग्रेस और भाजपा दोनों के अधिकांश प्रत्याशी सामने आ चुके हैं। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी लगन और मेहनत से चुनावी समर में उतरना है और भाजपा की इस मन से हारी हुई टीम को औपचारिक रूप से ईवीएम के अंदर भी हरा देना है।

बता दें कि, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। इसको लेकर सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों का एलान करना शुरू कर दिया है। साथ ही प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा हुआ है।

 

पढ़ें :- मोदी सरकार ने न केवल संविधान ,बल्कि जान पर भी पैदा कर दिया है खतरा : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...