1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में आज टेस्ला समेत 2 कार कंपनियां करेंगी लॉंच, जानिए कीमत और मॉडल 

भारत में आज टेस्ला समेत 2 कार कंपनियां करेंगी लॉंच, जानिए कीमत और मॉडल 

इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए आज बहुत ही खास दिन है । 15 जुलाई  यानी आज  ही दुनिया के सबसे  अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी टेसला ने भारत में कार लॉंच करने का ऐलान किया है। टेसला के साथ ही वियतनाम की  कंपनी विनफास्ट भी अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रही है। टेस्ला अपनी शोरूम mumbai के बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शुरू करेगा। वहीं वियतनाम कंपनी विनफास्ट भारत में अपने सफर की शुरुआत के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडलों की आधिकारिक बुकिंग शुरू करने जा रहा है।  

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

Tesla launch In india : इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए आज बहुत ही खास दिन है । 15 जुलाई  यानी आज  ही दुनिया के सबसे  अमीर  शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में कार लॉंच करने का ऐलान किया है। टेस्ला के साथ ही वियतनाम की  कंपनी विनफास्ट भी अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रही है। टेस्ला अपनी शोरूम की बई के बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शुरू करेगा। वहीं वियतनाम कंपनी विनफास्ट भारत में अपने सफर की शुरुआत के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडलों की आधिकारिक बुकिंग शुरू करने जा रहा है।  गौर करने वाली बात ये है की टेस्ला जहां दुनिया की सबसे बड़ी एलेक्ट्रोनिक कार कंपनी है वहीं विनफास्ट इस मामले उससे भी आगे  है. विनफास्ट ने पहले ही देश के 27 शहरों में 32 डीलरशिप के पार्टनरशिप कर लिया है और कंपनी आज से अपनी कारों की बुकिंग शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

एलन के लिए भारत क्यो जरूरी 

यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACEA)  के अनुसार  टेस्ला की  बिक्री में  भारी गिरावट आई  है। वहाँ के लोग चाइना की कंपनी को प्रिफर करने लगे। एक रिपोर्ट के अनुसार  बिक्री मई में घटकर 13,863 यूनिट रह गई, जो पिछले साल की तुलना में 27.9% कम है।  भारत में सफर शुरुआत करने से  पहले एलन मस्क सरकार से बाहर से आने वाले कार का टेक्स कम करने हो कहे। इससे पहले टेस्ला द्वारा भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने की भी चर्चा हुई लेकिन कोई बात नही बन पायी। इसके बाद अब जाकर एलन मस्क का प्लान सफल हुआ है।

टेस्ला कौन सी कार पहले लॉंच करेगी और कीमत क्या होगी

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

टेस्ला शुरू में अपने ‘Model Y’ को यहां के मार्केट में लाएगी ।  Model Y पावरफुल बैटरी पैक से लैस एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी है. ग्लोबल मॉडल सिंगल चार.चार्ज में 574 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. इसके अलावा टेस्ला अपनी Model 3 और Model X को भी इंडियन मार्केट में ला सकता है । दरअसल Model X ज्यादा महंगी हो सकती है।  कार इस शुरवाती कीमत 60 से 65 लाख के बीच में होगी।

भारत के लिए विन फास्ट की प्लानिंग

टेसला सीबीयू रूट से भारत में प्रवेश कर रही  है वहीं विन फास्ट ने अलग ट्रिक अपनाया है । विनफास्ट भारत में कारों की असेम्बलिंग कर उन्हें यहां के बाजार में बेचेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा कारों की कीमत पर देखने को मिलेगा. हालांकि कंपनी ने पहले भारत के 27 बड़े शहरों में तकरीबन 32 शोरूम की शुरुआत कर दी है. कंपनी कल से अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों VF6 और VF7 की आधिकारिक बुकिंग शुरू करेगी. ये दोनों इलैक्ट्रिक SUV है ।इन शहरों में VinFast का शोरूम खुलेगा । दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, त्रिवेन्द्र… त्रिवेन्द्रम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयम्बटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झाँसी, ग्वालियर, वापी, बड़ौदा और गोवा में विनफास्ट ने अपने डीलीरशिप की शुरुआत की  है।

 

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...