आज जून माह का तीसरा रविवार है आपको तो पता ही है कि आज आपके पापा का दिन है फादर्स डे इस साल 15 जून रविवार को मनाया जा रहा है। पापा वाले दिन को खास बनाने के लिए आपको कुछ शानदार करना चाहिए
दोस्तों आज जून माह का तीसरा रविवार है आपको तो पता ही है कि आज आपके पापा का दिन है फादर्स डे इस साल 15 जून रविवार को मनाया जा रहा है। पापा वाले दिन को खास बनाने के लिए आपको कुछ शानदार करना चाहिए। तो फिर शुरू होजाये पापा वाले दिन को अच्छा और कूल—कूल बनाने के लिए।
आज हम आपको बतायेंगे कि क्या करना है। तो आज के दिन शाम को कहीं प्यारी जगह घूमने का प्लान करें। वहीं आप पापा के सलामती और खुशियों के लिये मंदिर भी जा सकतें हैं फादर्स डे में ये प्लान बनाना आपके पापा को भी अच्छा लगेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि फादर्स डे पर पापा को क्या दें तो पापा को अपने हाथों से बने खाने की चीजे सर्व करें पापा को ये सबसे अच्छा लगेगा।
रविवार को किसी अच्छी जगह बाहर खाना खाने का प्लान बना सकते हैं। या पिकनिक मनाने भी जा सकतें है इसके लिए आप अपने घर से ही पापा के पसंद के डिस बना कर पापा के साथ पर्क में या किसी अच्छे आउटिंग में जाकर शेयर कर सकतें है।