1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. आज है फादर्स डे, शाम को करें कुछ ऐसा धमाल पूरे साल पापा हंसते – हंसते करतें रहें याद

आज है फादर्स डे, शाम को करें कुछ ऐसा धमाल पूरे साल पापा हंसते – हंसते करतें रहें याद

आज जून माह का तीसरा रविवार है आपको तो पता ही है कि आज आपके पापा का दिन है फादर्स डे इस साल 15 जून रविवार को मनाया जा रहा है। पापा वाले दिन को खास बनाने के लिए आपको कुछ शानदार करना चाहिए

By Sudha 
Updated Date

दोस्तों आज जून माह का तीसरा रविवार है आपको तो पता ही है कि आज आपके पापा का दिन है फादर्स डे इस साल 15 जून रविवार को मनाया जा रहा है। पापा वाले दिन को खास बनाने के लिए आपको कुछ शानदार करना चाहिए। तो फिर शुरू होजाये पापा वाले दिन को अच्छा और कूल—कूल बनाने के लिए।

पढ़ें :- Video- वो 15 का और मैं 63 की... सीमा आनंद के खुलासे से सोशल मीडिया पर बरपा हंगामा,बोलीं- अट्रैक्शन को सिर्फ उम्र के चश्मे से देखना बड़ी गलतफहमी

आज हम आपको बतायेंगे कि क्या करना है। तो आज के दिन शाम को कहीं प्यारी जगह घूमने का प्लान करें। वहीं आप पापा के सलामती और खुशियों के लिये मंदिर भी जा सकतें हैं फादर्स डे में ये प्लान बनाना आपके पापा को भी अच्छा लगेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि फादर्स डे पर पापा को क्या दें तो पापा को अपने हाथों से बने खाने की चीजे सर्व करें पापा को ये सबसे अच्छा लगेगा।

रविवार को किसी अच्छी जगह बाहर खाना खाने का प्लान बना सकते हैं। या पिकनिक मनाने भी जा सकतें है इसके लिए आप अपने घर से ही पापा के पसंद के डिस बना कर पापा के साथ पर्क में या किसी अच्छे आउटिंग में जाकर शेयर कर सकतें है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...