HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tomato Low Price : भारत के इन शहरों 20 रुपये से भी सस्ता मिल रहा टमाटर! यूपी के कई जिले भी शामिल

Tomato Low Price : भारत के इन शहरों 20 रुपये से भी सस्ता मिल रहा टमाटर! यूपी के कई जिले भी शामिल

देश में कई शहरों में टमाटर का खुदरा भाव 150 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने वाला है। टमाटर के इन बढ़ते दामों ने ग्राहकों की जेब पर बड़ी चोट दी है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक 28 जून 2023 यानी बुधवार को टमाटर सबसे महंगा यूपी के गोरखपुर में बिका।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। देश में कई शहरों में टमाटर का खुदरा भाव (Retail price of Tomato) 150 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने वाला है। टमाटर के इन बढ़ते दामों ने ग्राहकों की जेब पर बड़ी चोट दी है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक 28 जून 2023 यानी बुधवार को टमाटर सबसे महंगा यूपी के गोरखपुर में बिका। यहां पर टमाटर का खुदरा भाव 121 रुपये किलो दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी तरफ कई शहरों में टमाटर के भाव 20 रुपये से भी कम रहे। आंकड़ों की माने तो यूपी में रामपुर में टमाटर सबसे सस्ता 12 रुपये किलो बिका।

पढ़ें :- सीरिया में असद की विरासत का बांग्लादेश जैसा हुआ हाल; राष्ट्रपति के पिता की कब्र खोदी, मकबरा भी फूंका

28 जून 2023 के उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इन शहरों में 20 रुपए से कम में बिका टमाटर

रामपुर (उत्तर-प्रदेश) : 12 रुपये प्रति किलो
अंबिकापुर : 13 रुपये प्रति किलो
शाहडोल : 13 रुपये प्रति किलो
पुरुलिया : 13 रुपये प्रति किलो
छितौड़गढ़ : 14 रुपये प्रति किलो
बांका : 14 रुपये प्रति किलो
वैशाली : 14 रुपये प्रति किलो
भुज : 15 रुपये प्रति किलो
अलवर : 15 रुपये प्रति किलो
पश्चिम चंपारण : 15 रुपये प्रति किलो
जगतसिंहपुर : 15 रुपये प्रति किलो
निजामाबाद : 15 रुपये प्रति किलो
सिद्धार्थ नगर (उत्तर-प्रदेश) : 16 रुपये प्रति किलो
बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) : 16 रुपये प्रति किलो
पाली : 16 रुपये प्रति किलो
नवादा : 16 रुपये प्रति किलो
नीलगिरी : 16 रुपये प्रति किलो
अयोध्या (उत्तर-प्रदेश) : 17 रुपये प्रति किलो
सीतापुर (उत्तर-प्रदेश) : 17 रुपये प्रति किलो
बहराइच (उत्तर-प्रदेश) : 17 रुपये प्रति किलो
कन्नौज (उत्तर-प्रदेश) : 17 रुपये प्रति किलो
बारां : 17 रुपये प्रति किलो
परालखेमुंडी गजपति : 17 रुपये प्रति किलो
सहारनपुर (उत्तर-प्रदेश) : 18 रुपये प्रति किलो
मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) : 18 रुपये प्रति किलो
शामली (उत्तर-प्रदेश) : 18 रुपये प्रति किलो
बूंदी : 18 रुपये प्रति किलो
झालावाड़ : 18 रुपये प्रति किलो
टोंक : 18 रुपये प्रति किलो
सवाई माधोपुर : 18 रुपये प्रति किलो
सुपौल : 18 रुपये प्रति किलो
देवघर : 18 रुपये प्रति किलो
रामगढ़ : 18 रुपये प्रति किलो
सीधी : 19 रुपये प्रति किलो
अक्लूज : 19 रुपये प्रति किलो
अजमेर : 19 रुपये प्रति किलो
अंगुल : 19 रुपये प्रति किलो
बरुईपुर : 19 रुपये प्रति किलो
बेरहामपुर : 19 रुपये प्रति किलो
विश्वनाथ चराली : 19 रुपये प्रति किलो

28 जून 2023 के उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इन शहरों में 100 के पार टमाटर

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : 121 रुपये प्रति किलो
नामची : 120 रुपये प्रति किलो
गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) : 118 रुपये प्रति किलो
बल्लारी : 117 रुपये प्रति किलो
इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) : 110 रुपये प्रति किलो
धार : 110 रुपये प्रति किलो
जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : 110 रुपये प्रति किलो
डिब्रूगढ़ : 108 रुपये प्रति किलो
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) : 107 रुपये प्रति किलो
बस्ती (उत्तर प्रदेश) : 107 रुपये प्रति किलो
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) : 105 रुपये प्रति किलो
करीमनगर : 104 रुपये प्रति किलो
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) : 103 रुपये प्रति किलो
बारीपाड़ा : 103 रुपये प्रति किलो
कन्याकुमारी : 103 रुपये प्रति किलो
गोड्डा : 102 रुपये प्रति किलो
रामनाथपुरम : 102 रुपये प्रति किलो
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : 100 रुपये प्रति किलो
इटावा (उत्तर प्रदेश) : 100 रुपये प्रति किलो
धरनी : 100 रुपये प्रति किलो
साहिबगंज : 100 रुपये प्रति किलो
पेरेन : 100 रुपये प्रति किलो
गंगटोक : 100 रुपये प्रति किलो
सोरेंग : 100 रुपये प्रति किलो
अगरतला : 100 रुपये प्रति किलो

पढ़ें :- देश में कोरोना वैक्सीन से हो रही अचानक मौत? संसद में पेश ICMR रिसर्च में बड़ा खुलासा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...