HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bodybuilder Murder : दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोलियों ने भूनकर की हत्या, दोस्तों के साथ आग ताप रहा था रवि

Bodybuilder Murder : दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोलियों ने भूनकर की हत्या, दोस्तों के साथ आग ताप रहा था रवि

देश की राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी ब्लॉक 13 में दोस्तों के साथ पार्क में आग सेंक रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। रवि नाम के युवक को पांच गोली मारी गई हैं। उसकी हालत गंभीर है। उसका मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में इलाज चल रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी ब्लॉक 13 में दोस्तों के साथ पार्क में आग सेंक रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। रवि नाम के युवक को पांच गोली मारी गई हैं। उसकी हालत गंभीर है। उसका मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- Video -गुजरात के वडोदरा में बीच सड़क पर खुदे गड्ढे में समाया युवक,घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात 12.30 बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को आपसी रंजिश का शक है। रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है और वह कई पुरस्कार जीत चुका है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी (CCTV)की मदद से पुलिस बदमाशों की पहचान करने में लगी है।

जानकारी के मुताबिक, रवि एक पार्क में दोस्तों के साथ बैठकर आग सेंक रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रवि घायल हो गया। उसे पांच गोली लगी हैं। गंभीर हालत में रवि को मैक्स असपताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। शुरुआती जांच में पुलिस यह मान कर चल रही है कि आपसी रंजिश में रवि को गोली मारी गई है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

अपराधियों में अब नहीं है कानून व्यवस्था का कोई डर : केजरीवाल

पढ़ें :- Kanpur News : बारात में बिदका दूल्हे का घोड़ा, मासूम को मारी लात, ऑन स्पॉट मौत

त्रिलोकपुर में युवक पर जानलेवा हमले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ। सरेआम गोलियां चल रही हैं। दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...