HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. सीरिया में असद की विरासत का बांग्लादेश जैसा हुआ हाल; राष्ट्रपति के पिता की कब्र खोदी, मकबरा भी फूंका

सीरिया में असद की विरासत का बांग्लादेश जैसा हुआ हाल; राष्ट्रपति के पिता की कब्र खोदी, मकबरा भी फूंका

After Syria Coup: सीरिया में इस्लामिक विद्रोहियों के सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद राष्ट्रपति बशर-अल-असद की विरासत को मिटाने की कोशिश की जा रही है, जैसा बांग्लादेश में अगस्त महीने में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद देखने को मिला था। दरअसल, सीरिया में उत्पात मचा रहे विद्रोहियों ने बशर अल असद के पिता हाफिज अल-असद की कब्र तक खोद डाला है और उनके मकबरे को आग के हवाले कर दिया।

By Abhimanyu 
Updated Date

After Syria Coup: सीरिया में इस्लामिक विद्रोहियों के सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद राष्ट्रपति बशर-अल-असद की विरासत को मिटाने की कोशिश की जा रही है, जैसा बांग्लादेश में अगस्त महीने में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद देखने को मिला था। दरअसल, सीरिया में उत्पात मचा रहे विद्रोहियों ने बशर अल असद के पिता हाफिज अल-असद की कब्र तक खोद डाला है और उनके मकबरे को आग के हवाले कर दिया।

पढ़ें :- Bashar Al-Assad Divorce: सीरिया की सत्ता छिनने के बाद पत्नी ने भी छोड़ा पूर्व राष्ट्रपति असद का साथ; रूस में तालाक के लिए डाली अर्जी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरिया के उत्तर पश्चिम इलाके कारदाहा में इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम के विद्रोहियों ने हाफिज अल-असद की कब्र को खोदकर उनके मकबरे को जलाने का काम किया है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही देश में राष्ट्रपति असद के समर्थकों के खिलाफ हिंसा जारी है। असद की बाथ पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं पर पैदा खतरे को देखते हुए अगली सूचना तक कामकाज ठप कर दिया है।

विद्रोही संगठन के मुखिया मोहम्मद अल-जोलानी ने कहा है कि असद के शासनकाल में कैदियों को तड़पाकर मारने वाले लोगों को माफ नहीं किया जाएगा। उनकी टीम अंतरराष्ट्रीय वर्ग के साथ मिलकर काम कर रही है। वह चाहते हैं कि रासायनिक हथियारों को कब्जे में ले लिया जाए। इस बीच सीरिया में इस्लामिक संगठन ने कार्यवाहक पीएम की नियुक्ति की है। बता दें कि सीरिया में विद्रोह के बाद राष्ट्रपति असद ने अपने परिवार के साथ सीरिया में शरण ले ली है।

दूसरी तरफ, इजरायल और अमेरिका की ओर से असद के शासन में स्थापित किए सैन्य ठिकानों को हवाई हमले के जरिये नष्ट किया जा रहा है, उन्हें डर है कि ये हथियार विद्रोही संगठन के हाथ न लग जाए, जिसका इस्तेमाल वह अन्य देशों के खिलाफ न कर सकें। इजरायल ने तो बीते तीन दिनों में 500 से ज्यादा हमले किए हैं।

पढ़ें :- Video: सीरिया पर कहर बनकर टूटा इजरायल; 48 घंटों में किए 350 से ज्यादा हवाई हमले
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...