1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में दीपोत्सव से पहले ट्रैफिक डायवर्जन लागू; बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक, लखनऊ समेत इन जिलों के बदले रूट

अयोध्या में दीपोत्सव से पहले ट्रैफिक डायवर्जन लागू; बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक, लखनऊ समेत इन जिलों के बदले रूट

Ayodhya Deepotsav Traffic Diversion: अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम को ध्यान में रखकर जिले की तरफ 31 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। जिसके तहत बाहरी जिले के वाहनों के अयोध्या में प्रवेश रोक लगा दी गयी है। यातायात डायवर्जन ट्रक, डीसीएम और ट्रैक्टर जैसे मालवाहक भारी वाहन पर लागू रहेगा। लखनऊ समेत कई जिलों के रूट बदले गए हैं, जो अयोध्या की तरफ जाते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ayodhya Deepotsav Traffic Diversion: अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम को ध्यान में रखकर जिले की तरफ 31 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। जिसके तहत बाहरी जिले के वाहनों के अयोध्या में प्रवेश रोक लगा दी गयी है। यातायात डायवर्जन ट्रक, डीसीएम और ट्रैक्टर जैसे मालवाहक भारी वाहन पर लागू रहेगा। लखनऊ समेत कई जिलों के रूट बदले गए हैं, जो अयोध्या की तरफ जाते हैं।

पढ़ें :- अयोध्या मेडिकल कॉलेज के भ्रष्टाचार मामले में जांच में देरी पर अपर मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ. अर्पणा यू से मांगा स्पष्टीकरण

यातायात पुलिस के अनुसार, लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर गोरखपुर या बस्ती की ओर जाने वाले वाहन बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, हरेया, बस्ती, गोरखपुर की ओर जाएंगे। गोण्डा या बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ या बाराबंकी की ओर से जाने वाले भारी वाहन गोण्डा या मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर भेजा जाएगा।

प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती या गोरखपुर को जाने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर से जाएंगे। अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती या गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होते हुए बस्ती या गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर जाएंगे।

आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों का डायर्वजन अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर किया गया है।गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों (भारी वाहन) कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ जाएंगे। बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहन टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबाद होकर जाएंगे, क्योंकि रामनगर बाराबंकी मे मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने पर भारी वाहन प्रतिबंधित हैं।

पढ़ें :- T20 World Cup से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने उपकप्तान शुभमन गिल पर लिया चौकाने वाला फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...