1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Train Accident: ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी

Train Accident: ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग इस ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए हैं। इस दर्दनाक रेल हादसे ने सभी को झकझोर दिया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग इस ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए हैं। इस दर्दनाक रेल हादसे ने सभी को झकझोर दिया था। इस घटना को लोग अभी भूले नहीं थे कि ओडिशा में एक और रेल हादसे की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ओडिशा के बारगढ़ में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है।

पढ़ें :- Train Accident: तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

इस दुर्घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, पूर्वी तटीय रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित किए जा रहे मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे हैं। यह हादसा फैक्ट्री परिसर के भीतर हुआ है। इस घटना में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है। रेलवे ने कहा है कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहां सारा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक आदि सभी कुछ निजी कंपनी द्वारा ही मेंटेन किया जाता है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...