HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Train Accident : कचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

Train Accident : कचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे (Sabyasachi Dey, Chief Public Relations Officer, Northeast Frontier Railway) ने बताया कि कई ट्रेनों का न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri), सिलीगुड़ी जंक्शन (Siliguri Junction), बागडोगरा (Bagdogra) और अलुआबारी रोड रूट (Aluabari Road Route) से डायवर्ट किया गया है। इनमें... 

By संतोष सिंह 
Updated Date

जलपाईगुड़ी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे (Sabyasachi Dey, Chief Public Relations Officer, Northeast Frontier Railway) ने बताया कि कई ट्रेनों का न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri), सिलीगुड़ी जंक्शन (Siliguri Junction), बागडोगरा (Bagdogra) और अलुआबारी रोड रूट (Aluabari Road Route) से डायवर्ट किया गया है। इनमें…

पढ़ें :- इस सरकार को केवल चुनाव की परवाह है...रेल दुर्घटना के बाद ममता बनर्जी ने साधा निशाना

1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

2. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24

3. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24

4. 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24

पढ़ें :- हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं...ट्रेन हादसे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष

5. 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24

6. 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24।

7. 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24

8. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24.

9. 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 17.06.24 को

पढ़ें :- रेल हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा-रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है

10. 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

11. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

12. 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

14. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

15. 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

पढ़ें :- Train Accident: ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा

16. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

17. 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

18. 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

19. 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06..24

घटना स्थल जा रही है ममता बनर्जी

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में मरने वालों की संख्या में लगतार इजाफा हो रहा है। इस बीच खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटना स्थल जा रही हैं। वह स्थिति का जायजा लेंगी।

अगरतला-सियालदह मार्ग पर सभी रेलवे स्टेशनों पर सहायता डेस्क स्थापित

पढ़ें :- Train Accident: दर्दनाक रेल हादसे की सामने आईं तस्वीरें, देखकर उड़ जाएंगे होश

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। सिग्नल की अनदेखी करने वाले लोको पायलट की मौत हो गई है और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी जान चली गई है। अगरतला-सियालदह मार्ग पर सभी रेलवे स्टेशनों पर सहायता डेस्क स्थापित किए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...