1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का प्रशिक्षण कार्यक्रम:नौतनवा पालिका अध्यक्ष ने लखनऊ में सीखे शहर को स्वच्छ बनाने के गुर 

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का प्रशिक्षण कार्यक्रम:नौतनवा पालिका अध्यक्ष ने लखनऊ में सीखे शहर को स्वच्छ बनाने के गुर 

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का प्रशिक्षण कार्यक्रम:नौतनवा पालिका अध्यक्ष ने लखनऊ में सीखे शहर को स्वच्छ बनाने के गुर 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: लखनऊ स्थित क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने हिस्सा लिया।

पढ़ें :- अब न ‘वसूली’ चल रही है, न ‘सैफई मंडली’ की सिफारिश, पारदर्शी भर्तियां देखकर बेचैन हैं अखिलेश यादव : केशव मौर्य

त्रिपाठी ने संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव नारायण को नगर में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से एमआरएफ सेंटर को व्यवस्थित कर क्रियाशील किया गया है। इससे नगर में शत-प्रतिशत कूड़े का निस्तारण हो रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने आगे की योजनाओं के बारे में बताया कि नगर के सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही जल जमाव और जल निकासी की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से मिली जानकारी का उपयोग नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...