1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुकेश श्रीवास्तव और अंकित चौधरी के इशारों पर यूपी में होने जा रहे CMO के ट्रांसफर, देखिए संभावित नाम?

मुकेश श्रीवास्तव और अंकित चौधरी के इशारों पर यूपी में होने जा रहे CMO के ट्रांसफर, देखिए संभावित नाम?

NRHM के घोटालेबाज मुकेश श्रीवास्तव और उसके साथी अंकित चौधरी उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को अपने इशारों पर चला रहे हैं। इनके इशारों पर ही ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर बड़े काम स्वास्थ्य विभाग में हो रहे हैं। अब CMO ट्रांसफर में इनके करीबी डॉक्टरों को जिलों में तैनाती मिलने जा रही है।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ। NRHM के घोटालेबाज मुकेश श्रीवास्तव और उसके साथी अंकित चौधरी उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को अपने इशारों पर चला रहे हैं। इनके इशारों पर ही ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर बड़े काम स्वास्थ्य विभाग में हो रहे हैं। अब CMO ट्रांसफर में इनके करीबी डॉक्टरों को जिलों में तैनाती मिलने जा रही है। सूत्रों की माने तो कुछ जिलों में जल्द ही CMO के ट्रांसफर होने जा रहे हैं, जिसमें मुकेश श्रीवास्तव और अंकित चौधरी के करीबी लोगों को CMO बनाया जा रहा है।

पढ़ें :- TMC बंगाल के लोगों से निकाल रही है अपनी दुश्मनी, अब जनता ठान चुकी है निर्मम सरकार को सिखना है सबक: पीएम मोदी

सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में CMO की ट्रांसफर-पोस्टिंग में मुकेश और अंकित चौधरी बड़ा खेल कर रहे हैं। अपने करीबी डॉक्टरों को CMO बनवा कर जिलों में अपने मनमुताबिक काम कर रहे हैं। अब इनके इशारों पर कुछ जिलों में CMO बदलने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो एटा मं डॉ. राजेंद्र कुमार, रामपुर में डॉ. सुकेश गुप्ता, कुशीनगर में डॉ. चंद्र प्रकाश, आजमगढ़ में डॉ. नन्कू राम, मथुरा में डॉ. राकेश कुमार और हरदोई में डॉ भावनाथ पांडेय को CMO बनाया जा रहा है। इनको CMO बनवाने के पीछे NRHM के घोटालेबाज मुकेश श्रीवास्तव और उसके साथी अंकित चौधरी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के हर काम में मुकेश और अंकि​त की दखलअंदाजी
NRHM के घोटालेबाज मुकेश श्रीवास्तव ओर उसके साथी अंकित चौधरी की दखलअंदाजी स्वास्थ्य विभाग के हर काम में देखने को मिलती है। CMO के ट्रांसफर पोस्टिंग के अलावा ये सभी जिलों के हर छोटे-बड़े काम में अपनी दखलअंदाजी दे रहे हैं। इनकी कंपनियों को सभी नियमों को दरकिनार कर काम दिया जा रहा है। अपने करीबी डॉक्टर को CMO बनवाने के बाद जिले का लगभग सभी का इनकी ही कंपनियां कर रही हैं।

कुछ अधिकारी दे रहे हैं इनका साथ
स्वास्थ्य विभाग में कुछ अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव और अंकित चौधरी का साथ दे रहे हैं,​ जिसके जरिए वो अपने हर काम को आसानी से कर रहे हैं। ऐसे ही अधिकारी सरकार की मंशा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सूत्रों की माने तो मुकेश अपने साथी अंकित को आगे करके अब सभी काम को कर रहा है।

पढ़ें :- जब अच्छी सरकारें आती हैं, तो वे अच्छी सोच के साथ लोगों को सुविधाओं से करती हैं संपन्न: सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...