1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. PSL के सामने खड़ी हुई मुसीबत! एक नही 11 स्टार विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने से पीछे हटे, जानें क्या है वजह

PSL के सामने खड़ी हुई मुसीबत! एक नही 11 स्टार विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने से पीछे हटे, जानें क्या है वजह

Pakistan Super League 2024 : भारत की लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर पाकिस्तान में खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी टीमों को बड़ा झटका लगा है। इस घरेलू टी 20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। जिसकी वजह से कई विदेशी खिलाड़ियों ने पीएसएल ने अपना नाम वापस ले लिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pakistan Super League 2024 : भारत की लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर पाकिस्तान में खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी टीमों को बड़ा झटका लगा है। इस घरेलू टी 20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। जिसकी वजह से कई विदेशी खिलाड़ियों ने पीएसएल ने अपना नाम वापस ले लिया है।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

दरअसल, पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल के नए सीजन की शुरुआत 17 फरवरी से लाहौर में होने जा रहा है, ऐसे में कई खिलाड़ियों द्वारा ‘बांग्लादेश प्रीमियर लीग’, ‘आईएलटी20’ और ‘एसए20’ लीग का विकल्प चुनने से सभी छह फ्रेंचाइजी टीमों को काफी नुकसान हुआ है। जिसमें मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी कहा कि उसने टॉपले को पीएसएल में खेलने के लिए एनओसी जारी नहीं किया है। इसके अलावा कुछ अन्य बोर्ड भी पीएसएल के लिए एनओसी देने के बारे में दोबारा विचार कर रहे हैं। एक और पीएसएल फ्रेंचाइजी टीम पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के लिए साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगिडी की सेवाएं नहीं देंगे। इसके अलावा क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम को श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के बिना टूर्नामेंट खेलना होगा।

वेस्टइंडीज के शाई होप, मैथ्यू फोर्ड और अकील हुसैन भी पीएसएल का हिस्सा नहीं होंगे। साथ साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शमशी और विस्फोटक बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन भी पीएसएल के अगले सीजन में नहीं खेलेंगे। वहीं, इंग्लैंड के जेम्स विंस के साथ-साथ अफगानिस्तान के नूर अहमद तथा नवीन उल हक भी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पीएसएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने पीसीबी से टूर्नामेंट के आयोजन के समय पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है।

पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...