1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ट्रंप के हाथों पर चोट जैसे निशान और पैरों में सूजन, किस बीमारी से जूझ रहे US राष्ट्रपति? व्हाइट हाउस ने दी हेल्थ रिपोर्ट

ट्रंप के हाथों पर चोट जैसे निशान और पैरों में सूजन, किस बीमारी से जूझ रहे US राष्ट्रपति? व्हाइट हाउस ने दी हेल्थ रिपोर्ट

President Trump's Illness: दुनिया के सबसे ताकत देश अमेरिका के सबसे पावरफुल व्यक्ति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के हाथों पर चोट जैसे निशान देखे गए और उनके पैरों में सूजन पायी गयी। इन तस्वीरों ने लोगों के मन में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं? इस पर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

President Trump’s Illness: दुनिया के सबसे ताकत देश अमेरिका के सबसे पावरफुल व्यक्ति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के हाथों पर चोट जैसे निशान देखे गए और उनके पैरों में सूजन पायी गयी। इन तस्वीरों ने लोगों के मन में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं? इस पर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

पढ़ें :- IND vs SA Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला; देखें- टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चिंताओं के बीच वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि 79 वर्षीय ट्रंप ने हाल ही में अपने निचले पैरों में हल्की सूजन देखी थी, जिसके बाद उन्होंने वाइट हाउस मेडिकल यूनिट से जांच करवाई। कैरोलिन लेविट ने कहा, “मुझे पता है कि मीडिया में कई लोग राष्ट्रपति के हाथ पर चोट और पैरों में सूजन के बारे में अटकलें लगा रहे हैं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, राष्ट्रपति चाहते थे कि मैं उनके डॉक्टर का एक नोट शेयर करूं। इनमें सभी रिजल्ट्स सामान्य सीमा के भीतर पाए गए।”

डॉक्टर सीन बारबाबेला की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापक जांच की गई, जिसमें डायग्नोस्टिक वैस्कुलर स्टडीज और दोनों पैरों की वेनस डॉपलर अल्ट्रासाउंड शामिल थे। इन जांचों से पता चला कि राष्ट्रपति को क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (Chronic venous insufficiency या CVI) है, जो 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में एक सामान्य और गैर-खतरनाक स्थिति है। क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, यह (क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी) स्थिति तब होती है जब पैरों की नसें ठीक तरह से रक्त को हृदय तक वापस पहुंचाने में असमर्थ होती हैं, जिसके कारण रक्त पैरों में एकत्रित हो जाता है। इससे सूजन, दर्द, त्वचा का रंग बदलना और कभी-कभी अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

वाइट हाउस की प्रेस सचिव लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप की जांच में गंभीर बीमारियों जैसे डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (डीवीटी) या धमनी रोग का कोई सबूत नहीं मिला। इसके अलावा, उनकी अन्य जांचों जैसे CBC, CMP और कोएगुलेशन प्रोफाइल के रिजल्ट नॉर्मल पाए गए। एक इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram) से यह भी पुष्टि हुई कि ट्रंप का हृदय सामान्य रूप से काम कर रहा है और कोई हार्ट फेलियर या प्रणालीगत बीमारी के संकेत नहीं हैं।

ट्रंप के हाथों पर चोट जैसे निशानों को लेकर वाइट हाउस ने कहा कि यह बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के इस्तेमाल के कारण मामूली त्वचा की जलन की वजह से हुआ है। ट्रंप हृदय संबंधी समस्याओं की रोकथाम के लिए नियमित रूप से एस्पिरिन लेते हैं, जो ब्लड को पतला करता है और चोट के निशान को बढ़ा सकता है। ये निशान क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी से संबंधित नहीं हैं, क्योंकि यह स्थिति केवल शरीर के निचले हिस्सों को प्रभावित करती है। क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी एक प्रगतिशील स्थिति है जिसका कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन इसे कंट्रोल किया जा सकता है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट में वादा किया क़ि बाबरी मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा, पुलिस की मौजूदगी में उसको शहीद कर दिया : असदुद्दीन ओवैसी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...