Trump-Musk Fight: अमेरिकी प्रशासन से अलग होने के बाद अरबपति एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। मस्क ने हाल ही में ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर निशाना साधते हुए इसे पब्लिकली घिनौना और शर्मनाक बताया था। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। वहीं, अब ट्रंप ने मस्क को खुले तौर पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर एलन मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी (विपक्ष) के उम्मीदवारों को फंड दिया, तो उन्हें बेहद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
Trump-Musk Fight: अमेरिकी प्रशासन से अलग होने के बाद अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। मस्क ने हाल ही में ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर निशाना साधते हुए इसे पब्लिकली घिनौना और शर्मनाक बताया था। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। वहीं, अब ट्रंप ने मस्क को खुले तौर पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर एलन मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी (विपक्ष) के उम्मीदवारों को फंड दिया, तो उन्हें बेहद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
दरअसल, एक समय ट्रंप के पुरजोर समर्थक रहे मस्क ने उनकी नीतियों पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिये हैं। मस्क ने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को एक्स पर घिनौना विधेयक कहा था। साथ उन्होंने चेतावनी दी कि ट्रंप की टैरिफ नीति (Trump’s Tariff Policy) अमेरिका को मंदी में धकेल सकती है। अरबपति ने एक्स पर ट्रंप के इंपीचमेंट (महाभियोग) का समर्थन करते हुए एक पोस्ट किया। हालांकि, उन्होंने इसे बाद में डिलीट भी कर दिया। इसके अलावा, मस्क ने ट्रंप के कथित रूप से जेफरी एपस्टीन से पुराने संबंधों का भी ज़िक्र किया, जिसे ट्रंप ने पुराना और झूठा मुद्दा बताया। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने उद्योगपति को चेतावनी दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एनबीसी न्यूज के फोन इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में अवसर दिए और अपने पहले प्रशासन में उनकी जान बचाई, मेरा उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है।’ एनबीसी के अनुसार, ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने मस्क की कंपनियों के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बारे में अपने सुझाव पर अब और विचार नहीं किया है। वह अभी भी मस्क के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं। यह संकेत है कि कभी गहरे दोस्त रहे ट्रंप और मस्क के बीच विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है।
बता दें कि एलन मस्क की स्पेसएक्स (SpaceX) और टेस्ला (Tesla) सहित अन्य कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स या सब्सिडी (Government contracts or subsidies) में अरबों का फायदा होता है। ब्लूमबर्ग गवर्नमेंट के अनुसार, स्पेसएक्स को साल 2000 से रक्षा विभाग और नासा से 22 अरब डॉलर से अधिक के अनक्लासिफाइड कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुए हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईवी (इलेक्ट्रोनिक वाहन) के लिए सब्सिडी बहुत अधिक है। हर चीज पर गौर करेंगे। इसे खत्म तभी किया जाएगा जब यह उनके और देश के लिए उचित हो।