1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. टैरिफ का दबाव बनाकर ट्रंप बेचना चाहते हैं F-35 स्टील्थ फाइटर जेट, भारत ने दिया करारा जवाब , यहां जानिए पूरी सच्चाई

टैरिफ का दबाव बनाकर ट्रंप बेचना चाहते हैं F-35 स्टील्थ फाइटर जेट, भारत ने दिया करारा जवाब , यहां जानिए पूरी सच्चाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को F-35 फाइटर जेट बेचने की पेशकश की है, वहीं  इसके पीछे टैरिफ का असर पूरी तरह दिख रहा है। इसके बाद भारत ने साफ तौर पर बता दिया है कि उसे इस जेट में कोई  इंट्रेस्ट नहीं है। आइए, जानते हैं  कि क्या सच में ट्रंप  सरकार भारत को ये "स्टील्थ" जेट देना चाहती है ?ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वॉशिंगटन में फरवरी 2025 में मुलाकात किया था । इसी दौरान उन्होने ने मोदी से कहा अमेरिका इस साल से भारत को हथियारों की बिक्री कई अरब डॉलर बढ़ाएगा, जिसमें F-35 स्टील्थ फाइटर जेट भी शामिल है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को F-35 फाइटर जेट बेचने की पेशकश की है, वहीं  इसके पीछे टैरिफ का असर पूरी तरह दिख रहा है। इसके बाद भारत ने साफ तौर पर बता दिया है कि उसे इस जेट में कोई  इंट्रेस्ट नहीं है। आइए, जानते हैं  कि क्या सच में ट्रंप  सरकार भारत को ये “स्टील्थ” जेट देना चाहती है ?

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

इस जेट को लेकर  टैरिफ का दबाव

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वॉशिंगटन में फरवरी 2025 में मुलाकात किया था । इसी दौरान उन्होने ने मोदी से कहा अमेरिका इस साल से भारत को हथियारों की बिक्री कई अरब डॉलर बढ़ाएगा, जिसमें F-35 स्टील्थ फाइटर जेट भी शामिल है। इसे  दुनिया के सबसे ताकतवर  फाइटर जेट  में से एक माना जाता है, जो दुश्मन की रडार से बच सकता है. कई तरह के हमले कर सकता है।  इसके साथ ही ट्रंप भारत पर टैरिफ का दबाव भी बनाया। अमेरीकन प्रेसिडेंट ने कहा  कि भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है, जिससे अमेरिकी व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. इसके जवाब में उन्होंने सभी देशों, जिसमें भारत भी शामिल है पर जवाबी टैरिफ लगाने की बात कही. कई लोगों का मानना है कि ट्रंप इस टैरिफ प्रेशर का इस्तेमाल भारत को F-35 खरीदने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसपर सवाल ये उठ रहा है कि क्या भारत इस दबाव में आ जाएगा? क्या F-35 सच में भारत के लिए फायदेमंद रहेगा।

F-35 में नहीं है दिलचस्पी- भारत

पढ़ें :- Indigo Crisis : DGCA का यू-टर्न, संकट से उबरने के लिए इंडिगो की सारी मांगें मानी, क्रू के 'साप्ताहिक विश्राम' से जुड़े निर्देश वापस

अमेरिकी मीडिया के एक  रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अमेरिका को साफ भाषा में बताया है  कि भारत को  F-35 जेट खरीदने में रुचि नहीं जुलाई 2025 में हुई बातचीत में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि वे इस डील को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. वजह साफ है- भारत को इस जेट की कीमत, रखरखाव का का खर्च और इसकी जरूरत पर शक है. एक जेट की कीमत करीब 80 मिलियन डॉलर (लगभग 670 करोड़ रुपये) है. इसके साथ ट्रेनिंग और बुनियादी ढांचे का खर्च अलग से जोड़… से जोड़ना पड़ेगा.

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

F-35  “जंक” (कबाड़) है- एलन मस्क 

सबसे बड़ी बात तो ये है कि कुछ  लोग, जैसे  दुनिया के सबसे अमीर आदमी  एलन मस्क जो कि पहले ट्रंप के करीबी भी रह चुके हैं । उन्होने इसे लेकर कहा  F-35  “जंक” (कबाड़) है।  इसके साथ ही एलन ने दावा किया है  दावा किया है कि ड्रोन के जमाने में मैन्ड फाइटर जेट पुराने पड़ गए हैं. ऐसे में भारत के लिए सवाल है कि इतने महंगे जेट पर भरोसा करना सही होगा या नहीं. भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर मार्शल … एपी सिंह ने भी कहा कि F-35 को खरीदने से पहले इसकी लागत और जरूरत को गहराई से देखना होगा.

F-35 क्या है? क्यों है विवादास्पद?

पढ़ें :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ FIR दर्ज, पहाड़ी पर दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे चढ़ाई

F-35 एक पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसे लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. इसमें रडार से बचने की खूबी, उन्नत .सेंसर और हवा, जमीन और समुद्र पर हमले करने की क्षमता है. अमेरिका, ब्रिटेन, जापान जैसे देश इसे इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसकी लागत और तकनीकी दिक्कतों की .की वजह से यह हमेशा विवादों में रहा है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह जेट जटिल है इसके देख रेख में काफी ज्यादा पैसा लगेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...