HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tamatar ki kadhi: आज लंच या डिनर में ट्राई करें एकदम अलग तरह की टमाटर की कढ़ी, ये है बनाने का तरीका

Tamatar ki kadhi: आज लंच या डिनर में ट्राई करें एकदम अलग तरह की टमाटर की कढ़ी, ये है बनाने का तरीका

कई लोगो को कढ़ी बहुत पसंद होती है। कढ़ी भी कई तरह से बनाई जाती है। कुछ लोग बूंदी की कढ़ी बनाते हो तो कुछ बेसन की पकौड़ी बनाकर बनाते है। आज हम आपको टमाटर की कढ़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते हैं टमाटर की कढ़ी बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोगो को कढ़ी बहुत पसंद होती है। कढ़ी भी कई तरह से बनाई जाती है। कुछ लोग बूंदी की कढ़ी बनाते हो तो कुछ बेसन की पकौड़ी बनाकर बनाते है। आज हम आपको टमाटर की कढ़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते हैं टमाटर की कढ़ी बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Chaulai ladoo: सर्दियों में मीठा खाने की क्रेविंग को शांंत करने के लिए ट्राई करें चौलाई के लड्डू

टमाटर की कढ़ी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

• दही: 1 कप लाल मिर्चः 1 चम्मच
• हल्दी: 1/2 चम्मच
• नमकः स्वादानुसार
• तेल: 3 चम्मच
तड़का के लिए:
• सरसों: 1/2 चम्मच
• जीराः 1/2 चम्मच
• कसूरी मेथी: 1/2 चम्मच
• हींगः चुटकी भर
• करी पत्ता: 4 से 6

टमाटर की  कढ़ी बनाने का तरीका

टमाटर की कढ़ी बनाने के लिए टमाटर को धो कर प्यूरी बना लें। एक पैन में दो चम्मच तेल डालें। टमाटर की प्यूरी को अच्छी तरह भून लें। जब मिश्रण तेल छोड़ने लगे तब उसमें भुना बेसन डालें। अच्छी तरह चलाएं जब तक कि बेसन से खुशबू ना आने लगे।

पढ़ें :- Lahsun ki sabji: आज लंच में ट्राई करें लहसुन की सब्जी, ये है बनाने का तरीका

इसमें दो कप पानी डालें। हल्दी, नमक और मिर्च पाउडर डालें। पानी उबलने के बाद इसमें फेंटी हुई दही डाल कर अच्छी तरह चलाएं। जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे और दही में अच्छी तरह से उबाल आ जाए तो गैस बंद कर तड़का लगा दें। इस कढ़ी को रोटी के साथ या गर्म चावल के साथ परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...