HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. आज लंच या डिनर में ट्राई करें आलू वेज, इसे बनाना है बेहद आसान

आज लंच या डिनर में ट्राई करें आलू वेज, इसे बनाना है बेहद आसान

आज हम आपको आलू वेज बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप केचप या हरी चटने के साथ स्नैक्स के तौर पर या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। इसे बनाने में जरा भी झंझट नहीं है और आसानी से बनकर तैयार हो जाती है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज हम आपको आलू वेज बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप केचप या हरी चटने के साथ स्नैक्स के तौर पर या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। इसे बनाने में जरा भी झंझट नहीं है और आसानी से बनकर तैयार हो जाती है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Gujarati Undhiyo Recipe: गुजराती फ्लेवर के हैं दीवानें तो, आज लंच में ट्राई करें उंधियो की रेसिपी

आलू वेज बनाने के लिए जरुरी सामग्री

– आलू (मध्यम आकार): 4-5
– कॉर्नफ्लोर: 2-3 टेबलस्पून
– बेसन: 2 टेबलस्पून
– राइस फ्लोर (चावल का आटा): 1 टेबलस्पून
– लाल मिर्च पाउडर: 1/2 टीस्पून
– हल्दी पाउडर: 1/4 टीस्पून
– चाट मसाला: 1 टीस्पून
– गरम मसाला: 1/2 टीस्पून
– नमक: स्वादानुसार
– काली मिर्च पाउडर: 1/4 टीस्पून
– हरी मिर्च पेस्ट: 1 टीस्पून (वैकल्पिक)
– अजवाइन: 1/4 टीस्पून
– धनिया पत्तियां (सजाने के लिए)
– तेल: तलने के लिए

आलू वेज बनाने का तरीका

1. आलू को अच्छे से धोकर छील लें और चौकोर या गोल आकार के वेज में काट लें।
2. आलू के टुकड़ों को एक बर्तन में पानी डालकर 10-15 मिनट के लिए भिगोकर रखें, ताकि अतिरिक्त स्टार्च निकल जाए और आलू अधिक कुरकुरे बनें।
3. पानी से निकालकर आलू के टुकड़ों को एक सूती कपड़े से अच्छे से सुखा लें।

पढ़ें :- Aloo Chokha: अरहर की दाल और चावल के साथ सर्व करें आलू का चोखा, मिनटों में बनकर होगा तैयार

2. आलू वेज का बैटर तैयार करना:
1. एक बर्तन में बेसन, कॉर्नफ्लोर, राइस फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अजवाइन और नमक डालें।
2. इसमें हरी मिर्च पेस्ट (अगर उपयोग कर रहे हों) डालें।
3. थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा बैटर तैयार करें, जिससे आलू के टुकड़े अच्छे से कोट हो सकें।

3. आलू वेज को कोट करना:
1. आलू के टुकड़ों को बैटर में अच्छे से डुबोकर कोट करें।
2. हर आलू वेज को बैटर में अच्छे से लपेटें, ताकि मसाले और बैटर अच्छे से चिपक जाएं।

4. आलू वेज तलना:
1. एक कढ़ाई में तेल गरम करें (तेल को अच्छे से गरम होने दें)।
2. आलू के वेज को तेल में धीरे-धीरे डालें और 5-7 मिनट तक सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।
3. जब आलू वेज क्रिस्पी हो जाएं, तो उन्हें तेल से निकालकर टिशू पेपर पर रखें, ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।

5. सर्विंग:
1. आलू वेज को हरे धनिये और चाट मसाले से सजाकर सर्व करें।
2. इसे केचप या हरी चटनी के साथ परोसें।

पढ़ें :- How to make Shahi Paneer Masala Powder: शाही पनीर बनाने के लिए करती हैं मार्केट के मसाले, तो आज घर में ट्राई करें शाही पनीर मसाला पाउडर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...