1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. moong dal and spinach cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें प्रोटीन और आयरन से भरपूर मूंग की दाल और पालक का चीला

moong dal and spinach cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें प्रोटीन और आयरन से भरपूर मूंग की दाल और पालक का चीला

मूंग की दाल और पालक दोनो ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है। मूंग की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है, वहीं पालक आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसका सेवन से शरीर में एनीमिया समेत तमाम बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

moong dal and spinach cheela: मूंग की दाल और पालक दोनो ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है। मूंग की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है, वहीं पालक आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसका सेवन से शरीर में एनीमिया समेत तमाम बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

आज हम आपको ब्रेकफास्ट में मूंग दाल पालक चीला बनाने का तरीका बताने जा रहे है। यह एक हेल्दी, प्रोटीन से भरपूर और स्वादिष्ट डिश है जो नाश्ते या हल्के खाने में बढ़िया विकल्प है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

मूंग की दाल और पालक का चीला बनाने के लिए सामग्री:

मूंग दाल (छिलके वाली या बिना छिलके की) – 1 कप (4-5 घंटे भिगोई हुई)

पालक – 1 कप (बारीक कटी हुई)

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

हरी मिर्च – 1-2 (स्वाद अनुसार)

अदरक – 1 इंच टुकड़ा

हींग – 1 चुटकी

जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

हल्दी – 1/4 छोटा चम्मच

पानी – जरूरत अनुसार

तेल – सेंकने के लिए

मूंग की दाल और पालक का चीला बनाने का तरीका

1. दाल पीसना:
भिगोई हुई मूंग दाल को हरी मिर्च और अदरक के साथ मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर पीस लें। पेस्ट ज्यादा पतला न हो।

2. बैटर बनाना:
दाल के पेस्ट में हींग, जीरा, हल्दी, नमक और बारीक कटी पालक मिलाएं। जरूरत लगे तो थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार करें। (डोसे के बैटर जैसा)

पढ़ें :- राजस्थान के 10 डेंटल कॉलेज पर नियम तोड़ने पर Supreme Court ने लगाया 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना

3. चीला बनाना:
नॉन-स्टिक तवा गरम करें, हल्का तेल लगाएं। फिर बैटर डालकर गोल फैलाएं (जैसे डोसा फैलाते हैं)।
धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेकें।

4. परोसना:
गरमा-गरम मूंग दाल पालक चीला को हरी चटनी, दही या टमाटर की चटनी के साथ परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...