1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. moong dal and spinach cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें प्रोटीन और आयरन से भरपूर मूंग की दाल और पालक का चीला

moong dal and spinach cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें प्रोटीन और आयरन से भरपूर मूंग की दाल और पालक का चीला

मूंग की दाल और पालक दोनो ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है। मूंग की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है, वहीं पालक आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसका सेवन से शरीर में एनीमिया समेत तमाम बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

moong dal and spinach cheela: मूंग की दाल और पालक दोनो ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है। मूंग की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है, वहीं पालक आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसका सेवन से शरीर में एनीमिया समेत तमाम बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

आज हम आपको ब्रेकफास्ट में मूंग दाल पालक चीला बनाने का तरीका बताने जा रहे है। यह एक हेल्दी, प्रोटीन से भरपूर और स्वादिष्ट डिश है जो नाश्ते या हल्के खाने में बढ़िया विकल्प है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

मूंग की दाल और पालक का चीला बनाने के लिए सामग्री:

मूंग दाल (छिलके वाली या बिना छिलके की) – 1 कप (4-5 घंटे भिगोई हुई)

पालक – 1 कप (बारीक कटी हुई)

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

हरी मिर्च – 1-2 (स्वाद अनुसार)

अदरक – 1 इंच टुकड़ा

हींग – 1 चुटकी

जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

पढ़ें :- बहन से दूर रहने के कहा तो सनकी युवक ने की भाई हत्या, शरीर पर धारदार हथियार से किए 29 वार, छह आरोपी गिरफ्तार

हल्दी – 1/4 छोटा चम्मच

पानी – जरूरत अनुसार

तेल – सेंकने के लिए

मूंग की दाल और पालक का चीला बनाने का तरीका

1. दाल पीसना:
भिगोई हुई मूंग दाल को हरी मिर्च और अदरक के साथ मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर पीस लें। पेस्ट ज्यादा पतला न हो।

2. बैटर बनाना:
दाल के पेस्ट में हींग, जीरा, हल्दी, नमक और बारीक कटी पालक मिलाएं। जरूरत लगे तो थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार करें। (डोसे के बैटर जैसा)

पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव डालने वाले टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का बड़ा यू-टर्न, जानें अब क्या बोले?

3. चीला बनाना:
नॉन-स्टिक तवा गरम करें, हल्का तेल लगाएं। फिर बैटर डालकर गोल फैलाएं (जैसे डोसा फैलाते हैं)।
धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेकें।

4. परोसना:
गरमा-गरम मूंग दाल पालक चीला को हरी चटनी, दही या टमाटर की चटनी के साथ परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...