HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. moong dal and spinach cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें प्रोटीन और आयरन से भरपूर मूंग की दाल और पालक का चीला

moong dal and spinach cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें प्रोटीन और आयरन से भरपूर मूंग की दाल और पालक का चीला

मूंग की दाल और पालक दोनो ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है। मूंग की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है, वहीं पालक आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसका सेवन से शरीर में एनीमिया समेत तमाम बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

moong dal and spinach cheela: मूंग की दाल और पालक दोनो ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है। मूंग की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है, वहीं पालक आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसका सेवन से शरीर में एनीमिया समेत तमाम बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें :- Torai ki sabji: आज डिनर में ट्राई करें तोरई की एकदम अलग रेसिपी, इसे बनाना है बेहद आसान

आज हम आपको ब्रेकफास्ट में मूंग दाल पालक चीला बनाने का तरीका बताने जा रहे है। यह एक हेल्दी, प्रोटीन से भरपूर और स्वादिष्ट डिश है जो नाश्ते या हल्के खाने में बढ़िया विकल्प है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

मूंग की दाल और पालक का चीला बनाने के लिए सामग्री:

मूंग दाल (छिलके वाली या बिना छिलके की) – 1 कप (4-5 घंटे भिगोई हुई)

पालक – 1 कप (बारीक कटी हुई)

पढ़ें :- Make apple jam easily at home: बिना जैम के बच्चे नहीं खाते रोटी पराठा और ब्रेड, तो ऐसे घर में आसानी से बनाएं सेब का जैम

हरी मिर्च – 1-2 (स्वाद अनुसार)

अदरक – 1 इंच टुकड़ा

हींग – 1 चुटकी

जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

पढ़ें :- Moong dal cheela: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर पीली मूंग की दाल का टेस्टी चीला

हल्दी – 1/4 छोटा चम्मच

पानी – जरूरत अनुसार

तेल – सेंकने के लिए

मूंग की दाल और पालक का चीला बनाने का तरीका

1. दाल पीसना:
भिगोई हुई मूंग दाल को हरी मिर्च और अदरक के साथ मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर पीस लें। पेस्ट ज्यादा पतला न हो।

2. बैटर बनाना:
दाल के पेस्ट में हींग, जीरा, हल्दी, नमक और बारीक कटी पालक मिलाएं। जरूरत लगे तो थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार करें। (डोसे के बैटर जैसा)

पढ़ें :- Veg Salad Recipe: गर्मियों में खाना खाने के बावजूद कुछ न कुछ खाने का करता रहा है मन तो ट्राई करें हेल्दी वेज सलाद

3. चीला बनाना:
नॉन-स्टिक तवा गरम करें, हल्का तेल लगाएं। फिर बैटर डालकर गोल फैलाएं (जैसे डोसा फैलाते हैं)।
धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेकें।

4. परोसना:
गरमा-गरम मूंग दाल पालक चीला को हरी चटनी, दही या टमाटर की चटनी के साथ परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...