1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make apple jam easily at home: बिना जैम के बच्चे नहीं खाते रोटी पराठा और ब्रेड, तो ऐसे घर में आसानी से बनाएं सेब का जैम

Make apple jam easily at home: बिना जैम के बच्चे नहीं खाते रोटी पराठा और ब्रेड, तो ऐसे घर में आसानी से बनाएं सेब का जैम

मार्केट में तमाम तरह के जैम आसानी से मिल जाते है। लेकिन अगर आप घर पर बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से और बिना किसी झंझट के इसे तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make apple jam easily at home: बच्चे रोटी पराठा खाने में खूब नखरे करते हैं वही अगर रोटी, पराठा या पूरी पर सेब का जैम लगा दिया जाए तो बड़े चाव से खा लेते है। बच्चे ही नहीं बड़ों को भी ब्रेड आदि पर जैम लगाकर खाना पसंद आता है।

पढ़ें :- जवान दिखना है तो रोज खाएं आंवला दूर भाग जायेंगी सारी बीमारियां, आप दिखेंगे खूबसूरत और हिट-फिट

मार्केट में तमाम तरह के जैम आसानी से मिल जाते है। लेकिन अगर आप घर पर बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से और बिना किसी झंझट के इसे तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

 सेब जैम (apple jam)बनाने के लिए सामग्री:

सेब – 3 कप (छीलकर कद्दूकस किए हुए)

चीनी – 1.5 कप

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

नींबू का रस – 1 टेबलस्पून

दालचीनी पाउडर (वैकल्पिक) – 1/4 टीस्पून

 सेब जैम (apple jam) बनाने का तरीका

1. एक पैन में सेब और थोड़ा पानी डालकर नरम होने तक पकाएं।

2. फिर उसमें चीनी और नींबू रस डालें।

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

3. मध्यम आंच पर जैम जैसा गाढ़ा होने तक पकाएं।

4. दालचीनी डालें (अगर पसंद हो)।

5. ठंडा करके कांच की बोतल में भरें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...