1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Semolina Uttapam: आज Breakfast में ट्राई करें साउथ इंडियन सूजी का उत्तपम की रेसिपी

Semolina Uttapam: आज Breakfast में ट्राई करें साउथ इंडियन सूजी का उत्तपम की रेसिपी

साउथ इंडियन फूड का हर कोई दीवाना है। चाहे इडली हो या डोसा या फिर उत्तपम। यह खाने में टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी होता है। उत्तपम बेहतरीन ब्रेकफास्ट में से एक है। हेल्दी होने के साथ साथ हैवी लंबे समय तक पेट भरा रखता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

साउथ इंडियन फूड का हर कोई दीवाना है। चाहे इडली हो या डोसा या फिर उत्तपम। यह खाने में टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी होता है। उत्तपम बेहतरीन ब्रेकफास्ट में से एक है। हेल्दी होने के साथ साथ हैवी लंबे समय तक पेट भरा रखता है। जिससे आप बार बार खाने की आदत से बचते है। अगर आप आज ब्रेकफास्ट में क्या बनाऊं सोच रही हैं तो यह बेहतरीन ऑप्शन है।तो चलिए जानते हैं सूजी के उत्तपम की रेसिपी।

पढ़ें :- अमेरिका ने दिया पाकिस्तान सहित 75 देशों को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम के बाद नहीं मिलेगा अब यूएसए का वीजा

सूजी का टेस्टी उत्तपम बनाने के लिए जरुरी सामग्री

सूजी – 1 कप
दही – 3/4 कप
टमाटर कटा – 1
पत्तागोभी कटी – 1/2 कप
शिमला मिर्च कटी – 1/4 कप
हरी मिर्च – 1
हरा धनिया – 2-3 टेबलस्पून
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
बेकिंग सोडा – जरूरत के अनुसार
राई – 1/4 टी स्पून
तेल – 2-3 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

सूजी का टेस्टी उत्तपम बनाने का ये है तरीका

नाश्ते में टेस्टी सूजी उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में सूजी डालें। अब सूजी में दही डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी मिलाएं और पकोड़े के घोल जैसा बैटर तैयार कर लें। अब इस घोल में बारीक कटी हरी मिर्च, कद्दूकस अदरक और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।

पढ़ें :- न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने रवींद्र जडेजा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- टीम को अक्षर पटेल की जरुरत

इसके बाद बैटर को ढककर 15 मिनट के लिए अलग रख दें ताकि बैटर फूल सके। अब शिमला मिर्च, पत्तागोभी, टमाटर को बारीक काट लें और एक बाउल में डालकर मिलाकर रख लें। तय समय के बाद बैटर को लें और उसमें बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर दें। अगर बैटर ज्यादा गाढ़ा लगे तो उसमें थोड़ा पानी मिला सकते हैं। अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा लेकर मीडियम आंच पर गर्म करें।

तवा गर्म होने के बाद उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों तरफ फैला दें। इसमें थोड़ी सी राई डालकर फैलाएं। अब उत्तपम का बैटर लें और जब राई चटकने लगे तो तवे पर 2 कटोरी उत्तपम का बैटर डालकर गोल-गोल करते हुए फैला दें। अब उत्तपम के ऊपर कटी सब्जियां टमाटर, पत्तागोभी और शिमला मिर्च डालकर एक जैसी फैलाएं।

ऊपर से थोड़ा सा हरा धनिया डाल दें। अब थोड़ा सा तेल उत्तपम के चारों ओर डाल दें और करछी के पिछले हिस्से से सब्जियों को उत्तपम पर दबाकर पकाएं। सुनहरा होने तक उत्तपम को दोनों ओर से पलटते हुए सेक लें। नाश्ते के लिए टेस्टी उत्तपम बनकर तैयार है। इसी तरह सारे बैटर से सूजी उत्तपम तैयार कर लें। इसे नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...